May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी19फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी19फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी19फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[19/02, 10:02 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरों की जांच के लिए इंटरनल जांच कमेटी बैठाई।*

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थियों के द्वारा सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई जा रही हैं उन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने इंटरनल कमेटी गठित की है, वायरल क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट को लेकर जांच की जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक: हमारे पास भी सभी वायरल चीज़ें हैं, जो सवाल वायरल हुए हैं वो क्वेश्चन पेपर में कितने आए हैं और यो परीक्षा से पहले, बाद में या उसके दौरान वायरल हुए हैं इनकी भी जांच की जा रही है।

भर्ती बोर्ड का कहना है कि हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं, 48 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
[19/02, 10:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *आगरा*

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम

मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन

शासन के आदेश के बाद बदला जामा मस्जिद स्टेशन का नाम

UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगाई

फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन
[19/02, 10:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बेगूं थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।*

*दो कारों से 633 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त।*

*दोनों कारों से 16 फर्जी नंबर प्लेट मिली।*

*चित्तौड़गढ़, 19 फरवरी। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो कारों टाटा हैरियर व क्रेटा कार से कुल 633 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त किया हैं। आरोपियों ने दोंनो कारों में 16 फर्जी नम्बर प्लेटें रख रखी थी।*

*जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा, डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी बेगूं चन्द्रशेखर पु.नि. मय जाप्ता हमेर लाल उ.नि., हैड कानि. गुलाबचन्द, कानि.महेन्द्र सिहं, धमेन्द्र कुमार, सुरेश व हंसराज द्वारा राजगढ़ रोड सरहद गोपालपुरा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कच्चे रास्ते से दो वाहन मेन रोड की तरफ आते नजर आये जिनके द्वारा दूर से पुलिस वाहन की लाईट को देखकर एकदम दोनो वाहनों की हैड लाईटे बन्द कर दी और दोनो वाहन को एकदम कच्चे रास्ते पर पीछे रिवर्स में लेने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त वाहनो मे अवैध वस्तु होने की शंका होने से उक्त दोनो वाहनों का पीछा किया गया तो दोनो वाहन के चालक द्वारा कुछ दुरी पर पिछे रिवर्स लेने के बाद वाहनों को कच्चे रास्ते पर खडा कर अंधेरे मे ओजल हो भागने में सफल हो गये। कच्चे रास्ते पर छोडे गये वाहनो मे अवैध मादक पदार्थ होनें की पुर्ण सम्भावना होने से उक्त वाहनो की तलाशी ली तो टाटा हैरियर कार मे काले रंग के कुल 20 प्लास्टीक के कट्टो मे 353 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला, वहीं क्रेटा कार मे काले रंग के कुल 15 प्लास्टीक के कट्टो मे 272 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त टाटा हैरियर कार व क्रेटा कार में अलग अलग नम्बरो की कुल 16 फर्जी नम्बर प्लेटे मिली।*

*उक्त अवैध डोडाचूरा व फर्जी नम्बर प्लेटों को जब्त कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बेगूं थाने पर प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा हैं ।*
[19/02, 10:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को 04 वर्ष की कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को 04 वर्ष की कारावास की सजा दिलायी गयी है।दिनांक 03/12/2015 को थाना करारी पर छेडखानी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 447/15 धारा 354ए(i) भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसके अभियुक्त दशरथ लाल पुत्र राम लाल रैदास नि0 नसरुल्लापुर थाना करारी को सोमवार दिनांक 19.02.2024 को न्यायालय एडीजे-07 जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्त को 04 वर्ष कठोर कारावास तथा 10,000 रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 10:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गैर इरादतन हत्या के 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी*.गैर इरादतन हत्या के 03 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।चौकी इंचार्ज मनोज सिंह तोमर ने मयफोर्स वांछित को गिरफ्तार किया है।जपनद में पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उ0नि0 मनोज कुमार तोमर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 53/24 धारा 304/504 भादवि से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्तों बड़कू निषाद पुत्र भैयालाल वा शान्ती देवी पत्नी बड़कू निषाद वा शिवकली पत्नी गुड्डी निवासीगण ग्राम दिया उपरहार थाना सराय अकिल को ग्राम दिया उपरहार से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[19/02, 10:07 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विभिन्न थाना क्षेत्रों से 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी*.जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उ0नि0 मनोज कुमार तोमर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 48/24 धारा 363/336 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय सरोज पुत्र देवनाथ नि0 कनैली थाना सराय अकिल को बकोढ़ा पुलिया से गिरफ्तार किया है इसी क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 23/24 धारा 363/336 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करामत अली उर्फ ललई पुत्र हसीन अली नि0 फैजुल्लापुर थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात दोनो अभियुक्तो को न्यायालय भेजा गया है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author