May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज19फरवरी24*गन्ने हरो टोल पर पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार,,

प्रयागराज19फरवरी24*गन्ने हरो टोल पर पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार,,

प्रयागराज19फरवरी24*गन्ने हरो टोल पर पत्रकारों से मारपीट और दुर्व्यवहार,,
पत्रकारों समेत क्षेत्रीय लोगों में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से आक्रोश,,
नारीबारी प्रयागराज,।,गन्ने हरो टोल पर पत्रकारों से जम कर मारपीट और दुर्व्यवहार और फोटो खींचने पर मोबाइल छीनने और तोड़ देने से पत्रकारों समेत क्षेत्रीय लोगों में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीयआक्रोसित लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पर एसीपी बारा संतलाल सरोज, एसएचओ बारा विनोद कुमार, थाना प्रभारी शंकरगढ़ अश्वनी कुमार सिंह, थाना प्रभारी खीरी आशीष कुमार सिंह थाना प्रभारी कौंधियारा चन्द्र प्रकाश सिंह, दल बल के साथ पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख मारपीट करने के बाद कुछ टोल कर्मी आफिस में घुस कर अन्दर से बंद कर लिया। वहीं कुछ अराजक तत्व खेतों की ओर भाग गए। भीड़ के साथ पत्रकारों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। एसीपी बारा के काफी मान मनौवल के बाद आफिस से तीन टोल कर्मी निकले, जिन्हें बारा थाना ले जाया गया। उधर से गुजर रहे विधायक बारा डा वाचस्पति ने भी पुलिस अधिकारियो से आएदिन आम जनमानस से गुण्डागर्दी, मारपीट करने वाले टोल कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने, दस किलोमीटर तक के स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने, आपराधिक प्रवृति के लोगों और महिलाओ को टोल प्लाजा से हटाने को कहा।भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, एसीपी बारा. सन्त लाल सरोज से बात कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। चार घंटे जाम के बाद तीन नामजद और दस अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर लोग धरने से उठे।सूर्यकान्त शुक्ला एवम अरुण कुमार द्विवेदी।

About The Author