November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17फरवरी24*पी एम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम तीसरे बैच एवं चौथे बैच का जीरो डे एसेसमेंट किया*

कौशाम्बी17फरवरी24*पी एम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम तीसरे बैच एवं चौथे बैच का जीरो डे एसेसमेंट किया*

कौशाम्बी17फरवरी24*पी एम विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम तीसरे बैच एवं चौथे बैच का जीरो डे एसेसमेंट किया*

*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा शनिवार को तीसरे बैच का दिनांक 16 फरवरी 2024 को 40 प्रशिक्षाथियों का एसेसर श्रीमती सुनीता देवी एवं दिनांक 17 फरवरी 2024 को 30 प्रशिक्षार्थियों का एसेसर स्वाती मिश्रा द्वारा जीरो डे एसेसमेंट किया गया ‌ पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 19 फरवरी 2024 से शुरू किया जाएगा जिनका एसेसमेंट दिनांक 24 फरवरी 2024 को किया जाएगा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों को जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया जीरो डे एसेसमेंट में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा श्रद्धा तिवारी सतीश एसेसर स्वाती मिश्रा प्रशिक्षिका रूपा कुमारी ममता देवी मनु कुमारी आदि मौजूद रहे।