April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11मई*एसओजी ने कंटेनर में लदे गौवंश और गौतस्करों को अथसराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ा*

कौशाम्बी11मई*एसओजी ने कंटेनर में लदे गौवंश और गौतस्करों को अथसराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ा*

कौशाम्बी11मई*एसओजी ने कंटेनर में लदे गौवंश और गौतस्करों को अथसराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ा*

*फायर कर भाग रहे गौतस्करों को घेरा बंदी कर एसओजी और सैनी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा*

*कौशाम्बी* गौवंश तस्कर कंटेनर में जानवरों को लादकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से कानपुर की तरफ जा रहे थे ऑपरेशन गौतस्कर मुखबिर की सटीक सूचना से एसओजी टीम पीछा कर रही थी सैनी कोतवाली पुलिस अझुवा चौकी पुलिस भी इस अभियान में हिस्सा थी अटसराय के पास पुलिस के घेराबंदी में गौवंश घिर गए जिससे गौवंशों तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जिससे डिवाडर में कंटेनर चढ़ गया फलस्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया चालक और साथ मे रहे गौतस्कर भागने लगे चर्चा पर जाएं तो चालक भागने में असफल रहा जिसे पुलिस जवानों ने अपने हिरासत में ले लिया भागने वाले गौतस्करों को पैदल मोटरसाइकिल से पीछा किया जा रहा था वहीं एसओजी टीम एक दूसरे कंटेनर को पकड़ने के प्रयास में जुटी थी सूत्रों के अनुसार दूसरे कंटेनर को एसओजी टीम ने फतेहपुर जिला के अमाव गांव से पकड़ा है दूसरे कंटेनर में बैठा तस्कर नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग में बने डिवाइडर के पास कूदकर भागने का प्रयास किया जिसे पीछा कर रही पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया है डिवाइडर में चढ़े कंटेनर का नम्बर नागालैंड के थे एसओजी और पुलिस गौतस्करी मामले को लेकर बहुत संजीदा है गौवंशो को क्षेत्रीय पुलिस ने गौसंरक्षण केंद्र भेज दिया है चर्चाओं पर जाएं तो 37 गौवंशो में 27 गौवंशो की मौत हो चुकी थी।

 

About The Author

Taza Khabar