April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी कु खास खबरे

कौशाम्बी11मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी कु खास खबरे

[5/11, 21:42] +91 99191 96696: *आकांक्षा संयोजक मदन बने सह संयोजक*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक बैठक मंझनपुर में आहूत की गई। बैठक में संगठन विस्तार एवं शिक्षक समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला सयोजक ओम दत्त त्रिपाठी द्वारा आकांक्षा वर्मा को मूरतगंज विकासखंड का संयोजक और मदन कुमार यादव को सहसंयोजक बनाने की घोषणा की गई।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक उमेश चन्द्र तिवारी ने संयोजक और सह संयोजक को मूरतगंज ब्लॉक में संगठन का विस्तार संगठन की नियमावली के अनुसार सम्पन्न करने हेतु प्रेरित किया।
नवनियुक्त ब्लाक संयोजक आकांक्षा वर्मा ने कहा कि नयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा और संगठन की नियमावली के अनुसार संगठन का विस्तार किया जायेगा।नवनियुक्त सहसंयोजक मदन कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु वो सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर मायापति त्रिपाठी,गोरखनाथ मिश्र, नितिन यादव, भूपेंद्र सिंह, दीपक सिह,शेष कुमार दुबे , दिनेश कुमार, जगदीप सरोज, आरती सिंह, रवीकांत यादव, रितु विश्वकर्मा, मो0 सालिम, मो0फुजैल,उमाशंकर यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

[5/11, 21:42] +91 99191 96696: *विवेचना में 5 वर्ष बाद भी रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी पुलिस*

*विवेचक से लेकर डीजीपी तक ठग के कारनामों की शिकायत होने के बाद नहीं हो सकी गिरफ्तारी*

*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली में ठगी के दर्ज मुकदमे में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का साहस पुलिस महकमा नहीं कर रहा है आरोपी इलाके का कद्दावर नेता है आम जनता को झांसा देकर लगातार लूटने वाला यह व्यक्ति पुलिस महकमे का सम्मानित व्यक्ति बताया जाता है थाने से लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक उसकी गहरी पैठ है सैकड़ों शिकायतों के बाद एक मामले में ठग के खिलाफ सैनी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 379 वर्ष 2017 में दर्ज कर लिया लेकिन नया थाना कड़ा धाम बन जाने के बाद विवेचना कड़ा धाम थाने को स्थानांतरित कर दी गई कड़ा धाम थाना पुलिस ठग के चरणो में नतमस्तक दिखाई पड़ रही हैं मोटी रकम लेकर 5 वर्षों से आरोपी को बार बार बचाया जा रहा है तमाम साक्ष्य को नजरअंदाज कर विवेचक द्वारा अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक को कई दर्जन प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन उसके बाद भी विवेचक का ठग से प्रेम खत्म नहीं हो सका है 5 वर्ष बीत जाने के बाद विवेचना के मामले में रत्ती भर पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी है 5 वर्ष से इस मामले को जांच के नाम पर लम्बित किया जा रहा है जिससे नामजद आरोपी को लाभ मिल रहा है और मुकदमा वादी अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए बार-बार दौड़ रहा है जिससे जिले में चौपट कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है

[5/11, 21:42] +91 99191 96696: *अपनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे से जमीन बचाने के लिए परेशान हैं शीला देवी*

*कौशाम्बी* लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों माफियाओं और दूसरे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों वाले लोगों की बाढ़ आ गई है जिधर देखो उधर अवैध तरीके से कब्जे हो रहे हैं थाना पुलिस और राजस्व कर्मी विवाद के बीच में धन वसूली तक सीमित दिखाई पड़ रहे हैं जिससे न्याय की परिभाषा खत्म होती जा रही है आला अधिकारी मीटिंग में व्यस्त रहते हैं जिससे फरियादी चौखट से लौटने को मजबूर हैं और आला अधिकारी अपने अधीनस्थों की बातों पर अधिक भरोसा कर रहे हैं जिससे जिधर देखो उधर गरीब कमजोर मजलूम की जमीन में कब्जा हो रहा हैं अपनी जमीन बचाने के लिए गरीब कमजोर मजलूम अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर रहा है जांच और कार्यवाही के नाम पर वर्षों बीत जाते हैं जमीनी विवाद बताकर पुलिस पल्ला झाड़ लेती है और मामला न्यायालय के सुपुर्द पहुंच जाता है गवाह सबूत और बयान के अभाव में कई कई वर्षों तक अपनी जमीन पर काबिज होने के लिए जिले की जनता परेशान है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के खुर्रम पुर बजहा गांव का है जहां शीला देवी की जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है लेकिन उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा हो रहा है और न्याय के लिए शीला देवी थाना तहसील से लेकर अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर रही है कई दिन बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिलता दिख रहा जिले में शीला देवी का यह अकेला मामला नहीं है तमाम गरीब कमजोर अपनी संपत्ति बचाने के लिए माननीय से लेकर थाना तहसील और अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं

[5/11, 22:10] +91 6392 177 313: *संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ को लगी गोली*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बसोहरा गांव निवासी अमानत उल्ला को आधी रात को गोली लग गई है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी पत्नी शहनाज बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार सहित झोपड़ी में सो रहे थे और जिससे उनका जमीनी विवाद चल रहा है उसने उनके झोपड़ी में आधी रात को घुसकर गाली गलौज मारपीट करने के बाद अमानत उल्ला को गोली मार दी है और झोपड़ी में लूटपाट करने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है

[5/11, 22:16] +91 6394 823 541: *चायल में नैनो यूरिया की आवश्यकता एवं उपयोगिता विषय पर की गई गोष्ठी*

*कौशाम्बी* विकास खण्ड चायल के सभागार में नैनो यूरिया की आवश्यकता, उपयोगिता एवं होने वाले प्रभाव विषयक गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें केवीके वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोज कुमार एवं इफको प्रतिनिधि वाईपी सिंह द्वारा जानकारी दी गयी गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र प्रमुख चायल एवं खण्ड विकास अधिकारी चायल द्वारा भी अपना विचार नैनो यूरिया पर व्यक्त किया गया तथा उपस्थित सभी कृषकों से अपेक्षा की गई कि वे नैनो यूरिया का व्यापक प्रयोग करें तथा इससे होने वाले लाभ-कम लागत में अधिक उत्पादन होने की संभावना तथा कृषकों की आय दुगना करने में सहायक होगी, से लाभान्वित हो एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार अपने आसपास के किसान बंधुओं में भी करें। नैनो यूरिया पर्यावरण सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। रासायनिक युग में अंधाधुन रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए घातक है, उससे बचने के लिए नैनो यूरिया का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। गोष्ठी में प्रगतिशील किसान एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया

[5/11, 22:16] +91 6394 823 541: *एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 मई को*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश शासन के निर्देषानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई सिराथू व मंझनपुर एवं कौषल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 19 मई 2022 को राजकीय आईटीआई पुलिस लाइन के सामने के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करते हुए इच्छित कम्पनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं

[5/11, 22:16] +91 6394 823 541: *कॅप्यूटर एवं ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना वर्ष-2022-23 (01 माह सैद्धान्तिक एवं 03 माह व्यवहारिक) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ब्यूटीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना है तथा चयनित अभ्यर्थियों को 1250 रुपए प्रतिमाह यातायात एवं स्वअल्पाहार के रूप में भी दिया जायेंगा। उन्होंने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2022 तक कर सकतें हैं।

 

About The Author

Taza Khabar