कौशाम्बी10दिसम्बर23*साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, चालसाज ने खाते से उड़ा दिया 35 हज़ार रुपया*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समसपुर में एक आदमी के खाते से साइबर फ्रॉड चालसज ने धोखे से 35 हज़ार रुपए उड़ा दिया, ऑनलाइन डॉक्टर के अस्पताल का नम्बर गुगल से सर्च किया मिल गया फ्रॉड का नम्बर जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक उसे ठग कर ठगबाज अपना काम 35 कर चुका था।
जानकारी के मुताबिक समसपुर गांव का रहने वाला धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व बड़ेलाल ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना देकर अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसने 6 दिसम्बर को प्रयागराज के एक डॉक्टर के अस्पताल का मोबाइल नंबर गुगल से सर्च किया तो उसे वहां पर एक नम्बर मिला जिसका नम्बर 8240487804 है। धर्मेन्द्र कुमार ने इसी नम्बर पर बात किया और उसके बाद इसी नम्बर से धर्मेन्द्र कुमार यादव के मोबाइल में व्हाट्सएप पर लिंक भेजा जिसके जरिए धोखे से धर्मेन्द्र कुमार यादव ने उस चलसाज के भेजे लिंक पर टच कर दिया जिससे उसे यूपीआई नम्बर ले लिया जिससे धर्मेन्द्र के गुगल पे अकाउंट से बीते 9 दिसम्बर को 35 हजार एक सौ रुपया काट लिया। पैसा कटने के बाद धर्मेन्द्र परेशान हैं और उसने इसी सुचना पुलिस को दी मामले की जानकारी के बाद पुलिस इस ठगी के खुलासे में लग गई है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*