कौशाम्बी09नवम्बर24*यौमे उर्दू के मौके पर याद किये गए डॉ० अल्लामा इकबाल*
*यौमे उर्दू में मौके पर छात्र छात्राओं ने कव्वाली, शेर, शायरी और नाटक आदि किया प्रस्तुत*
*कौशाम्बी* करारी कस्बा स्थित डॉ रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के उर्दू विभाग के तत्वाधान में शनिवार को डॉ० अल्लामा इकबाल के यौमे पैदाइश को यौमे उर्दू के रूप में मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति में कव्वाली, नाटक, शेर और शायरी प्रस्तुत किये। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।
डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में सम्पन्न हुए यौमे उर्दू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ० रिज़वी एजुकेशन ट्रस्ट के सेक्रेटरी कर्रार हुसैन रिज़वी रहे। जिनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पाण्डेय ने बैज लगाकर की। कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाने वाले विशिष्ट अतिथि करारी इंटर कालेज के प्रवक्ता मो० कामिल और राज मोहम्मद का विद्यालय के सहायक अध्यापक महफूज़ आलम ने बैज लगा कर स्वागत किया। प्रस्तुत कार्यक्रम में शिवजी हाउस की तरफ से शिला मौजे पे नामक नाटक प्रस्तुत किया गया। टैगोर हाउस की तरफ से वाल्दैन और उस्ताद की इदायत पर कव्वाली पेश किया। अशोक हाउस की तरफ से मुशायरा जबकि रमन हाउस की तरफ से फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में सभी कार्यक्रम काबिले तारीफ थे। कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। इस मौके पर सना अब्बास, शबनम परवीन, सबा रिज़वी, याशमीन रिज़वी, तंज़ीम फातिमा आदि अध्यापक सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। *
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र