April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी07दिसम्बर2022*यूपीआजतक चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी07दिसम्बर2022*यूपीआजतक चैनल से कौशाम्बी की खास खबरें

[07/12, 20:09] +91 99191 96696: *बिना कमर्शियल के कृषि भूमि की बेखौफ तरीके से हो रही प्लाटिंग*

*दर्जनों भू माफियाओं ने कृषि भूमि को प्लाट बनाकर हजारों लोगों को प्लाट की बिक्री किया प्रशासन बना मूकदर्शक*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी सिराथू और आसपास के क्षेत्र में कृषि भूमि को बिना कमर्शियल भूमिका कराए प्लाट बनाकर बेचने का खेल भूमाफिया बेखौफ तरीके से खेल रहे हैं खुलेआम कृषि भूमि को प्लाट बनाकर बेचने के मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है जिससे एक और जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही प्लाटिंग करने के मामले में नियम कानून की धज्जियां खुले आम उड़ रही हैं जिससे योगीराज की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन बेखौफ तरीके से कृषि भूमि को प्लॉट बनाकर बेचने वाले भूमाफियाओं पर अभी तक प्रशासन ने नोटिस देकर कार्यवाही नहीं की है गलत तरीके से प्लाट के धंधे में लगे भू माफियाओं से सरकारी नुमाइंदों ने सवाल तक नहीं पूछा है कि कैसे वह प्लाट बनाकर कृषि भूमि को बेच रहे हैं

जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड कोडर समदा रोड भड़ेसर नहर रोड सिराथू रोड मंगरोहनी रोड कोर्रो रोड ओसा और समदा सहित विभिन्न सड़कों पर कई वर्षों से दर्जनों भूमाफिया कृषि भूमि को प्लाट बनाकर बेचने में लगे हुए हैं इतना ही नहीं बंजर आबादी ऊसर नवीन परती तालाब कुआं शत्रु संपत्तियों की भूमि को भी भू माफियाओं ने बेचकर धन अर्जित कर लिया है और प्रशासन बेखबर रह गया जनपद मुख्यालय में कृषि भूमि को प्लाट बनाकर बेचने के बाद कृषि भूमि की नियम बिरुद्ध तरीके से उप निबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री भी हो रही है जबकि छोटे छोटे कृषि भूमि की प्लाट पर रजिस्ट्री किए जाने पर स्टांप शुल्क अधिक वसूले जाने का नियम है लेकिन उसके बाद भी यह गोरखधंधा बेखौफ तरीके से नियम विरुद्ध तरीके से मुख्यालय में चल रहा है सूत्रों की माने तो कृषि भूमि को प्लाट बनाकर विक्रय करने वाले भू माफियाओं का कहीं रजिस्ट्रेशन भी नहीं है और सस्ते दर पर प्लाट खरीद कर करोड़ों कमाने वाले भूमाफिया आयकर की भी बड़ी चोरी कर रहे हैं लेकिन सब कुछ खुलेआम होने के बाद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है कृषि भूमि को बिना कमर्शियल कराए प्लाट बेचने वाले इन दर्जनों माफियाओं को चिन्हित किए जाने की जरूरत है लेकिन अभी तक प्रशासन कोई कार्यवाही करता नहीं दिख रहा है

[07/12, 20:09] +91 99191 96696: *दृष्टि दिव्यांग ने की भूख हड़ताल की घोषणा*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कस्बे के नेता नगर के रहने वाले लालचंद वर्मा दृष्ट दिव्यांग व्यक्ति ने अधिकारियों को भेजे पत्र में बताया कि उनके पैतृक जमीन पर नगर पालिका मंझनपुर कब्जा कर रहा है उन्होंने बताया कि कई बार मामले को लेकर वह डीएम और एसडीएम से मिल कर अपनी पैतृक संपत्ति का हवाला दे चुके हैं उनका कहना है कि उनकी जमीन पर नगरपालिका ने मुकदमा किया था जिस पर वह मुकदमा भी अदालत से जीत चुके हैं लेकिन फिर भी योगीराज में अधिकारियों से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है उनकी जमीन पर नगरपालिका कब्जा कर रहा है न्याय न मिलने से आहत दिव्यांग लालचंद वर्मा ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सहित बिभिन्न लोगो को भेजे पत्र में कहा है कि यदि उन्हें प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वह खाना पीना त्याग करके भूख हड़ताल करेंगे

[07/12, 20:10] +91 99191 96696: *सीएमओ कार्यालय के गायब अभिलेखों का नहीं लग सका सुराग*

*वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज कराया गया दोषी लिपिक के खिलाफ मुकदमा*

*कौशाम्बी* जिले में नर्सिंग होम अस्पताल और क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन से संबंधित अभिलेख वर्षों पहले विभाग से गायब हो गए हैं मामले की जानकारी मिलने के महीनों बाद भी दोषी लिपिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया है गायब अभिलेखों को खोजने का प्रयास नहीं हुआ है बताया जाता है कि अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन जारी किए गए हैं फर्जी अभिलेखों के जरिए तमाम अस्पतालों का संचालन संबंधित लिपिक ने शुरू करा दिया था जब फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायतें शुरू हुई तो रहस्यमय तरीके से अभिलेख को गायब कर दिया गया है जिससे फर्जी अस्पतालों के संचालन में व्यवधान ना पड़ सके अस्पतालों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले की भी जांच लटक गई है जिससे फर्जी तरीके से अस्पताल संचालन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी जिस लिपिक को सौंपी गई थी गायब करने का आरोप से संबंधित लिपिक पर लग रहा है लेकिन सीएमओ कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमने वाले एक चर्चित लिपिक के सहारे इस गंभीर प्रकरण पर पर्दा डालने का खेल शुरू हो गया है विभाग से अभिलेख गायब हो जाने के मामले में जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई तो कई लिपिक पर मुकदमा दर्ज होना उनकी गिरफ्तारी होना निश्चित है लेकिन अभी तक इस गंभीर प्रकरण पर मुकदमा दर्ज कराकर दोषी लिपिक को गिरफ्तार नही किया गया है जिससे अवैध अस्पताल का संचालन बेखौफ तरीके से जारी है जहां इलाज के दौरान मरीजों से केवल धन वसूली होती है जहां इलाज में लापरवाही के चलते मरीजों की आए दिन मौत हो रही है यह मामला बेहद गंभीर है मरीजों की मौत को रोकना होगा और फर्जी अस्पतालों को बंद कराना होगा अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की पत्रावली को गायब करने वाले लिपिक पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है लेकिन अभी तक दोषी पर कार्यवाही नहीं हो सकी है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद उनसे बात नहीं हो सकी है

 

About The Author

Taza Khabar