March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07दिसम्बर2022*संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान।

कानपुर07दिसम्बर2022*संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान।

कानपुर07दिसम्बर2022*संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक का किया सम्मान।

*संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को श्री पंचमुखी हनुमान जी क़ी फोटो एवं, शाल भेंट किया सम्मान*

कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने वाले संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी कि ड्यूटी निभाने के बाद थाने मे उपस्थित होकर शिष्टाचार भेंट क़ी इसके उपरांत उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय देकर पुलिस मित्र के रूप में कार्य करने का वचन देकर सदस्यों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को पंचमुखी हनुमान जी की फोटो एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया । महिला सदस्यों द्वारा पंचमुखी हनुमान जी की फोटो भेंट की गई l

मथुरा मे श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में विवेचक के रूप में भूमिका अदा करने वाले उसका शीघ्र निस्तारण कराने की भूमिका अदा करने वाले अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक पनकी द्वारा आगंतुक सदस्यों को आश्वस्त कर उनका सम्मान बनाए रखने का वचन देते हुए कहा कि थाना आपका है और हमारी पुलिस टीम आपके साथ हैं क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी भी हमारी है विधि के अनुसार कार्य करने की प्रतिबद्धता है साथ ही धार्मिकता के आधार पर सत्य और असत्य का तुलनात्मक विचार कर कार्य करने की मंशा है जिसमें आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है और आप लोगों के द्वारा अपने समय को देने के लिए एवं पुलिस का साथ देकर कार्य करने में सहयोग प्रदान करने का धन्यवाद देकर आशीर्वाद वचन दिया गया संभ्रांत मित्र पुलिस सोनू शुक्ला द्वारा क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख समस्या मौरंग मंडी ट्रांसपोर्ट नगर पनकी में सड़क तक फैली मोरंग,बालू से फिसलने सेआए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया एवं पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर जाम समस्या को बताया गया थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौजूद समस्त सदस्यों को अपने निजी मोबाइल नंबर को देखकर क्षेत्र में सामाजिक एवं अपराधिक समस्याओं से अवगत कराने को कहा गया जिस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सके l

इस मौके पर प्रमुख रूप से पुलिस दल में एस.एस.आई. विवेक सिंह, चौकी प्रभारी धन सिंह,उपनिरीक्षक महिला रिचा शुक्ला, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,अनामिका सिंह , रमा यादव , व संभ्रांत मित्र पुलिस में अर्चना मिश्रा, साधना सक्सेना , प्रियंका सिंह ,सोनू शुक्ला, रत्नेश सिंह पवन चौहान, अमित त्रिवेदी ,महेंद्र सिंह ,सोनू राठौर, रूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar