April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02अगस्त*भंडारे के दौरान मोबाइल खोने की बात पूंछने पर दबंगों ने पूरे परिवार को किया लहुलुहान*

कौशाम्बी02अगस्त*भंडारे के दौरान मोबाइल खोने की बात पूंछने पर दबंगों ने पूरे परिवार को किया लहुलुहान*

कौशाम्बी02अगस्त*भंडारे के दौरान मोबाइल खोने की बात पूंछने पर दबंगों ने पूरे परिवार को किया लहुलुहान*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में शिव जी के भंडारे में मोबाइल खो जाने के बाद एक युवक से पूछने पर दर्जनों दबंगों ने लाठी डंडा कुल्हाड़ी से लैस होकर एक परिवार पर हमला बोल दिया है हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है मामले की जानकारी पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस को दी है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के छोटी मौली गाँव में शंकर जी की प्राचीन मंदिर में सोमवार से पूजा पाठ चल रहा था। और मंगलवार को भंडारा होना था। इसी दौरान भंडारा आयोजित कराने वाले भगवान दास केसरवानी पुत्र श्याम लाल केसरवानी के भतीजे हिमांशु का मोबाइल खो गया। मोबाइल फोन खोने की जानकारी अन्य उपस्थित ग्रामीणों से लेने पर गांव के ही कुछ दबंग भड़क गये और अपने दर्जन भर साथियों के साथ लाठी, डंडे, फरसा व कुल्हाड़ी लेकर भंडारा आयोजित करा रहे युवक के परिवार पर हमला बोल दिया । इस हमले में उपस्थित महिलाओं पुरूषों व बच्चों को दबंगों ने जमकर मारापीटा और लूट पाट भी की। इस मारपीट में भगवान दास पुत्र श्याम लाल, शंकर लाल पुत्र श्याम लाल, फूल चंद्र पुत्र श्याम लाल, वीरेन्द्र पुत्र शंकर लाल, बच्चा पुत्र बच्ची लाल, नितिन पुत्र भगवान दास, हिमांशु पुत्र फूलचंद्र सहित अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ‌लोगों ने घायलों को भरवारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मारपीट में घायलों की सूचना पर चरवा इंस्पेक्टर संतोष शर्मा भी भरवारी के निजी अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ कर लिखापढ़ी की

 

About The Author