April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी02अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[02/08, 20:19] +91 99191 96696: *पूर्व डीएम की कार्यवाही को झूठा साबित कर सरकारी जमीन कब्जा कराने में लगे तहसीलदार*

*लाखों की रकम वसूल कर करोड़ों कीमत की सरकारी जमीन कब्जा कराने में उर्जा लगा रहे हैं मंझनपुर तहसील के अधिकारी*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के मंझनपुर कोतवाली के ठीक सामने सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से कई महीने से दबंगो का अवैध कब्जा हो रहा है पड़ोसी की जमीन के अभिलेखों में हेराफेरी का फर्जी बैनामा कराने के बाद इस सरकारी जमीन पर 10 वर्षों पूर्व भी दबंगों ने कब्जा का प्रयास किया था तत्कालीन जिलाधिकारी ने अवैध कब्जे की जांच कराई जिस पर तत्कालीन तहसील अधिकारियों ने जिला अधिकारी की रिपोर्ट प्रेषित की थी कि दबंगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा करके भवन बनाया है तहसील की रिपोर्ट मिलने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने बुलडोजर लगाकर दबंग के भवन को धराशाई कर सरकारी जमीन खाली कराई थी

डीएम द्वारा बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन खाली कराए जाने के बाद 10 वर्षों तक सरकारी जमीन सरकार के कब्जे में थी मौके पर अवैध निर्माण का कुछ हिस्सा खंडहर नुमा खड़ा था धीरे-धीरे दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन और नगरपालिका से सांठगांठ की मंझनपुर तहसील के कोतवाली के ठीक सामने करोड़ों कीमत की सरकारी भूमि पर कब्जा कराने का लाखों रुपए में ठेका तय हो गया जिस पर 4 महीने पहले सरकारी जमीन पर दबंगों ने पूर्व डीएम के कारवाही को नजरअंदाज करते हुए फिर कब्जा शुरू कर दिया मामले की शिकायत डीएम कमिश्नर मुख्यमंत्री से हुई सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर कुछ दिन बाद रोक लगा दी गई लेकिन यह रोक परमानेंट नहीं साबित हुई कुछ दिन बीता फिर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा शुरू हो गया फिर शिकायत शुरू हुई शिकायत होने के बाद फिर कब्जे पर रोक लगा दी गई सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में दबंग भू माफिया और तहसील प्रशासन का लुका छुपी का खेल लगातार चलता रहा लेकिन सरकारी भूमि पर जितना कब्जा हो जाता रहा उसे गिराया नहीं गया देखते देखते करोड़ों कीमत की सरकारी जमीन पर चहारदीवारी और आरसीसी के पिलर खड़े हो गए हैं अब सरकारी जमीन पर छत डालने की तैयारी शुरू है बल्ली पटरा प्लाई लगाकर ढांचा खड़ा कर दिया गया है और जल्द ही सरकारी जमीन पर छत बनाकर कब्जा कर लिया जाएगा मामले की लगातार शिकायत डीएम कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री तक हो रही है लेकिन वर्तमान तहसील प्रशासन पूर्व डीएम के कार्रवाई को झूठा साबित करने पर उतारू है वर्तमान तहसील प्रशासन के कारनामों को यदि जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया तो तहसीलदार का निलंबन तय है लेकिन क्या जिलाधिकारी तहसीलदार के सरकारी जमीन कब्जा कराने में संलिप्तता के मामले में को गंभीरता से लेकर करोड़ों की सरकारी संपत्ति को बचाने की पहल करने के साथ-साथ तहसीलदार पर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित करने के लिए शासन को रिपोर्ट प्रेषित करेंगे या सब कुछ बेखौफ तरीके से लुकाछिपी के खेल में सरकारी जमीन पर कब्जा हो जाएगा यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है

[02/08, 20:26] +91 96706 43576: *ग्राम पंचायत की जन सूचना मांगने पर युवक से अभद्रता*

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों की गांव के युवक ने जनसूचना में जानकारी मांगी थी लेकिन सूचना देने के बजाय युवक से जिम्मेदार अभद्रता पर उतर आए हैं मामले की जानकारी युवक ने अधिकारियों को दी है जानकारी के मुताबिक सिराथू विकासखंड क्षेत्र के बाम्हरौली गांव में ग्राम प्रधान नियामत उल्ला द्वारा कराए गए विकास कार्यों की 8 बिंदुओं पर सूचना का अधिकार अधिनियम में दीपक कुमार ने सूचना मांग लिया।

इससे ग्राम विकास अधिकारी ने सूचना देने से मना करते हुए गांव छोड़ने की युवक को हिदायत दी ग्राम विकास अधिकारी ने सूचना मांगने वाले को बताया कि वह विवादित ग्राम सभा होने के कारण गांव को छोड़कर दूसरे किसी गांव में अपनी तैनाती करा लेगा क्योंकि बम्हरौली ग्राम सभा में ग्राम विकास द्वारा कराए गए कार्यों की स्थिति बहुत खराब है। आए दिन लोग सूचना का अधिकार अधिनियम में सूचनाएं मांग रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा सूचनाएं नहीं दी गई है युवक ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी मामले की शिकायत कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी लेकिन मुख्यमंत्री को गुमराह करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने शिकायत का निस्तारण कर दिया है लेकिन युवक को जनसूचना में जानकारी नहीं मिल सकी है।

[02/08, 20:26] +91 96706 43576: *सुरसेनी में कई बीघे सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया मकान*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील के सुर सैनी गांव में दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है ग्राम प्रधान ने एसडीएम को तहरीर दे कर दबंगों से जमीन खाली कराने की मांग की है।चायल तहसील के विकास खंड नेवादा के पदुमनाथ पुर सुरसेनी गांव की ग्रामप्रधान स्वाती शुक्ला के अनुसार उनके गांव में दर्जनों लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है।

आरोप है कि गांव के चंद्रकांत व सूर्यकांत पुत्रगण सिपाही लाल,मुकेश पुत्र शिवमंगल, घनश्याम पुत्र राममूरत, रामरतन पुत्र शिवनाथ, गुलाबचन्द पुत्र बच्चीलाल, नन्हे बाबू,हरिनारायण,शिवमंगल द्विवेदी व मनोज द्विवेदी पुत्रगण रामबहोरी द्विवेदी आदि ने बंजर, खाद का गड्ढा, खलिहान और रास्ते की जमीन पर वर्षों से कब्जा कर मकान बना रखा है।राजस्व निरीक्षक कपिलदेव मिश्र ने 2018 में जांचकर इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भी दिया था परन्तु सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।सोमवार को ग्राम प्रधान स्वाती शुक्ला ने उपजिलाधिकारी को अवैध कब्जे की तहरीर देकर दबंगों के कब्जे से सरकारी जमीन खाली कराने की मांग की है।

 

About The Author