कौशाम्बी01सितम्बर24*भरवारी में भगवान श्री कृष्ण की छठी पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे के नया बाजार में बिंदा मिल शंकर जी के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार को उनकी छठी का 24 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,इस भंडारे में नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र के हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।शाम से पहुंचे लोगो को विशाल भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया, भंडारे का दौरान भगवान श्री कृष्ण की छठी का पर्व भी बड़े धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण के छठी के भंडारे में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं एवम समाजसेवियों ने भंडारे में आए हुए भक्तो का अभिवादन किया और उनको प्रसाद ग्रहण कराया।इस दौरान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग पंगत की व्यवस्था की गई थी।भंडारे के आयोजन में कैलाश केशरवानी पूर्व चेयर मैन राजू गुलाटी बेद प्रकाश प्रेम नारायण केशरवानी विनोद केशरवानी बच्चा कैलाश केशरवानी अंकुर कैलाश शंकर लाल सुशील कुमार चंचल कैलाश उत्तम कुमार आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई