कौशांबी19जून24*वन्यजीव को मार कर ग्रामीणों ने पेड़ की डाल में लटका दिया*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र मे वन्यजीव को मार कर ग्रामीणों ने पेड़ की डाल में लटका दिया है ग्रामीणों के इस दुःसाहस की क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा होती रही वन्य जीव को मार कर पेड़ में टांगने के इस मामले में वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे वन्य जीव को पेड़ से टांगने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया व मलाक भायल गांव में दो जंगली जानवर को अराजक तत्वों ने बड़ी बेरहमी से मार डाला है जंगली जानवर को मारने के बाद दहशत बनाने के लिए उन्हें पेड़ से टांग दिया गया है जिससे क्षेत्र के कमजोर दिल के लोग और छोटे-छोटे बच्चे भयभीत हैं लेकिन वनविभाग की टीम ने घटना की सुध तक नहीं लिया लोगों के अनुसार अभी दो वन्य जीव अभी भी जिंदा हैं जो इसी क्षेत्र में घूम रहे है कल शाम को तमाम लोगों ने घेर कर रखा था लेकिन आज सुबह इन विलुप्त जीव को कुछ लोगों ने मार कर लटका दिया हैं आखिर इन जीवों को कौन बचायेगा।

More Stories
कानपुर नगर 14/11/25*डीएम ने किया जिला पुस्तकालय का निरीक्षण*
लखीमपुर 14/11/25*लखीमपुर में नई बस्ती पावर हाउस पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया
लखनऊ 14/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर देर रात की बड़ी खबरें……………….*