March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोलकाता30मार्च*कोलकाता से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने के लिए महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस की*

कोलकाता30मार्च*कोलकाता से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने के लिए महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस की*

ईआर/मालदा डिवीजन
30/03/23
कोलकाता30मार्च*कोलकाता से भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने के लिए महाप्रबंधक/पूर्वी रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस की*

श्री अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने आईआरसीटीसी द्वारा पूर्वी क्षेत्र में भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन चलाने के संबंध में आज एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया।
पत्रकार वार्ता में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अरोड़ा ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा पश्चिम बंगाल से चलाई जाएगी और यह ट्रेन 20 मई, 2023 को कोलकाता से शुरू होगी। भारत गौरव इस तरह की पहली टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन है।
यात्रा के प्रति उत्साही लोगों के लिए और यह भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के अनुरूप है।
यह टूरिस्ट स्पेशल भारत गौरव ट्रेन 05 ज्योतिर्लिंगों – ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगनापुर को कवर करेगी।
ट्रेन कोलकाता स्टेशन से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों और 12 दिनों तक तीर्थयात्रा का अनुभव जारी रखेगी।
कई स्टेशन जैसे बंदेल जंक्शन, बर्द्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुर, साहिबगंज जंक्शन, कहलगाँव

About The Author

Taza Khabar