कोटा21फरवरी*सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।
चुरू के सुजानगढ़, सालासर में श्री श्याम अग्रवाल जी व रवि पुजारी परिवार द्वारा आयोजित सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।
वर वधु जोड़ों को सफल परिवारिक जीवन जीने के लिए आठवां वचन नशा मुक्ति लेंने का संकल्प दिलाया। उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्त राजस्थान बनाने की अपील की। कार्यक्रम में संत समाज, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, सांसद राहुल कसवा जी , विधायक मनोज मेघवाल जी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल जी, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सियाग, भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, नेता प्रतिपक्ष सुजानगढ़ जयश्री दाधीच जी, समाजसेवी सौदागर कांदेला जी, डॉक्टर मेहरिया जी व उनकी पूरी टीम, सभी सरपंच व प्रधान उपस्थित रहे।
इस ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद।
टीम पूजा भारती छाबड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*