October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोटा21फरवरी*सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

कोटा21फरवरी*सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

कोटा21फरवरी*सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

चुरू के सुजानगढ़, सालासर में श्री श्याम अग्रवाल जी व रवि पुजारी परिवार द्वारा आयोजित सर्व समाज विवाह सम्मेलन में नव विवाहित जोड़ों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

वर वधु जोड़ों को सफल परिवारिक जीवन जीने के लिए आठवां वचन नशा मुक्ति लेंने का संकल्प दिलाया। उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्त राजस्थान बनाने की अपील की। कार्यक्रम में संत समाज, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, सांसद राहुल कसवा जी , विधायक मनोज मेघवाल जी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल जी, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सियाग, भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, नेता प्रतिपक्ष सुजानगढ़ जयश्री दाधीच जी, समाजसेवी सौदागर कांदेला जी, डॉक्टर मेहरिया जी व उनकी पूरी टीम, सभी सरपंच व प्रधान उपस्थित रहे।

इस ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद।

टीम पूजा भारती छाबड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन।

Taza Khabar