May 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30अप्रैल**पुलिस का प्रयास, टूटने से बचा परिवार*

कानपुर30अप्रैल**पुलिस का प्रयास, टूटने से बचा परिवार*

कानपुर30अप्रैल**पुलिस का प्रयास, टूटने से बचा परिवार*

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में कुल 22 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया था। जिसमें सुनवाई के दौरान कुल 10 पत्रावलियां निस्तारित हुई. निस्तारित पत्रावलियों में 02 समझौता, 02 पत्रावलियों में मुकदमा हेतु संस्तुति एवं OR पत्रावलियां विभिन्न कारणों से बन्द की गई।

पहले मामले में सिम्मा पुत्री मुहम्मद इस्लाम उर्फ लल्लू निवासी ताडबगिया थाना जाजमऊ कानपुर नगर ने दिनांक 10/03/2023 को अपने पति रजा मुहम्मद पुत्र इकबाल अहमद निवाली आबूनगर पठान थाना कोतवाली जिला फतेहपुर व नन्दों द्वारा मारपीट, दहेज की मांग करने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित होकर दिया था। जिसे श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा परिवार को टूटने से बचाने हेतु काउन्सलिंग हेतु परिवार परामर्श केन्द्र भेजा गया। जिसमें दिनांक 17/03/2023 व 31/03/2023 को कुशल व अनुभवी काउन्सलर्स द्वारा सुनवाई करते हुए काउन्सलिंग के माध्यम से पति-पत्नी के बीच मतभेद को दूर कराया गया। जिससे दोनों पक्ष समझौता कर एक साथ राजी-खुशी रहने को तैयार हैं।

दूसरे मामले में सुशीला दिवाकर पत्नी इन्द्रेश कुमार निवासी बर्रा 2 नई बस्ती कानपुर नगर ने दिनांक 09/12/2022 को अपने पति इन्द्रेश कुमार निवासी खांण्डेराव थाना बकेवर जिला इटावा के खिलाफ शराब पीकर मारपीट करना, गाली-गलौज करना व घरेलू खर्चा न देने सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना-पत्र श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित होकर दिया था। जिसे श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा परिवार को टूटने से बचाने हेतु काउन्सलिंग हेतु परिवार परामर्श केन्द्र भेजा गया। जिसमें दिनांक 23/12/2022, 06/01/2023, 20/01/2023, 17/02/2023, 03/03/2023, 24/03/2023 a 28/04/2023 को कुशल व अनुभवी काउन्सलर्स द्वारा सुनवाई करते हुए काउन्सलिंग के माध्यम से पति-पत्नी के बीच मतभेद को दूर कराया गया। सुशीला दिवाकर चाहती थी कि उनका पति कानपुर में रहकर नौकरी करे व परिवार की देखभाल करें जबकि इन्द्रेश कुमार चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ घर पर रहे कई बार दोनों पक्षों को सुना गया। काफी प्रयास के बाद दोनों पक्ष समझौता कर एक साथ राजी-खुशी कानपुर में रहने को तैयार हैं।
दोनों ही मामलों में पति-पत्नी द्वारा पुलिस द्वारा किये गये प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। पुलिस परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.