July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28फरवरी*सीआरएफ की पत्नी का अपरहण लूट और हत्या*

कानपुर28फरवरी*सीआरएफ की पत्नी का अपरहण लूट और हत्या*

कानपुर28फरवरी*सीआरएफ की पत्नी का अपरहण लूट और हत्या*

*एंकर ,उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ चुनावी जंग छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ अपराध लूट बलात्कार थमने का नाम नहीं ले रहा है*

*पूरा मामला कानपुर नगर के थाना पनकी क्षेत्र रतनपुर का है जहां बीते 20 फरवरी को इंद्रपाल कोरी सीआरपीएफ की गीता 34 वर्षीय पत्नी का आधा दर्जन दरिंदों ने अपहरण कर लिया था पिछले 20 फरवरी से लेकर पीड़ित परिवार पुलिस से मिलकर खोजबीन करते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा*

*6 दिन बाद 34 वर्षीय महिला का शिवली थाना क्षेत्र के आलिया पुर गांव में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई*

*पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है*

*महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सुबह से बैठे हुए परिजनों का आरोप है कोई भी डॉक्टर कोई भी प्रशासन मदद नहीं कर रहा है जिसको लेकर परिजनों ने डीएम आवास के बाहर सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे पोस्टमार्टम में लापरवाही का आरोप लगाया*

*बाइट ,उप जिलाधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात*
*पत्रकार reshma begam

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.