April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*कानपुर28फरवरी*मौत की दुकानों ने एक ज़िन्दगी और निगली,परिजनों ने हॉस्पिटल मे किया हंगामा*।

*कानपुर28फरवरी*मौत की दुकानों ने एक ज़िन्दगी और निगली,परिजनों ने हॉस्पिटल मे किया हंगामा*।

*कानपुर28फरवरी*मौत की दुकानों ने एक ज़िन्दगी और निगली,परिजनों ने हॉस्पिटल मे किया हंगामा*।

*एंकर — कानपुर के कल्याणपुर में लगातार जिला प्रशासन के द्वारा निजी अस्पतालों पर कार्रवाई हो रही है उसके बाद भी हॉस्पिटल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं । कल्याणपुर क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन बिना मानको के दर्जनों ऐसी मौत की दुकान संचालित की जा रही है । यह कोई नया मामला नही है आए दिन यहां पर गरीब मरीजो के साथ ऐसे ही व्यवहार होता है ग़रीब जनता से हॉस्पिटलों में मोटी रकम भी वसूली जाती है और अनट्रेंड स्टाफ की लापरवाही से अक्सर मरीज की मौत भी हो जाती है*

*पूरा मामला कानपुर के कल्यानपुर स्थित न्यू शिवली रोड पर न्यू शुभ प्राइवेट हॉस्पिटल मे एक महिला का बीती 22 फरवरी से उपचार चल रहा था जिसके चलते उसकी किसी कारण वश मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया इस घटना की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर कल्याणपुर पुलिस पहुंच गई परिजनों को शान्त कराया और बॉडी को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है*

*वही परिजनों का कहना है कि मैं अपनी बहू को 5 दिन पहले इस हॉस्पिटल मे भर्ती कराया था जिसकी कल मृत्यु हो गई अस्पताल के लोगो ने आज मुझको बताया है की आप *की बहू की मृत्यु हो गई है मेरा अभी तक 1 लाख रुपये के ऊपर खर्चा हो चुका है वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि हॉस्पिटल वालो का कहना है कि 75 हजार रुपये और दीजिए तब आपको आपकी बेटी की डेड बॉडी मिलेगी*.
*पत्रकार reshma begam

About The Author

Taza Khabar