जिलाधिकारी अपडेट 17 फरवरी 2023 कानपुर नगर।
कानपुर17फरवरी*निर्माणाधीन एयरपोर्ट लिंक रोड एवं एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज चकेरी एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल को जाने वाले निर्माणाधीन एयरपोर्ट लिंक रोड एवं एयरपोर्ट न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए:-
◆ जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के अवशेष कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए ।
◆ अधिशाषी अभियंता, बिधुत यांत्रिक खण्ड,लोक निर्माण को निर्देशितकिया गया कि एयरपोर्ट लिंक रोड पर लगाए जाने वाले समस्त बिजली के पोल, तार, लाइटे इत्यादि अन्य आवश्यक समाग्री पूर्व से ही मोबिलाईस कर ली जाए तथा मार्ग में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों का काम प्रत्येक स्थिति में एक माह में पूर्ण कराई जाए ।
◆ अधिशाषी अभियंता, बिधुत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व ही सम्पूर्ण स्ट्रीट लाइटे लगाने हेतु विधुत कनेक्शन संबंधी कार्यो को पूर्ण करा लिया जाए ।
◆ अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि टर्मिनल एप्रोच रोड में डिवाइडर व रोड मार्किंग का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए ।
◆ निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के अन्य कार्यो का भी निरीक्षण किया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।