May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर17फरवरी*अरहम ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा पर स्टूडेंट के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

भागलपुर17फरवरी*अरहम ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा पर स्टूडेंट के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

भागलपुर17फरवरी*अरहम ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा पर स्टूडेंट के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

अरहम ट्रस्ट कि ओर से सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे रॉयल पब्लिक स्कूल रहमतबाग कबीरपुर भागलपुर में किया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने किया जब कि मंच संचालन मुस्कान ने किया, सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में 22 छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी स्टूडेंट ने एक से बढ़ कर अपने भाषण प्रस्तुत किया, जैनब ने कहा कि आम जनता में खासतौर पर नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने कि ज़रूरत है,इन्हें शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जाय,। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी दीं जाय,खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। उमर सजदा ने कहा कि आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2008), में पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना होते है, अनिशा ने कहा सड़क सुरक्षा के उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों को हम रोक-थाम कर बचाव कर सकते हैँ निशा ने कहा सड़क पर यात्रा करते समय और लोगों को बचाने सुरक्षित रखने के लिये जैसे पैदल चलने वाले, दो-पहिया, चार-पहिया, बहु-पहिया और दूसरे वाहन इस्तेमाल करने वालों के लिये।उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये। आफरीन ने कहा कि सड़क किनारे हादसें, चोट और मृत्यु को टालने के लिये बहुत महत्वपूर्ण पहलूओं में से एक है, सना ने कहा कि सड़क पर लोगों की सुरक्षा। दुर्घटनाओं और मृत्यु की पूरी सूचना के बारे में राष्ट्रीय सांख्यिकीय आँकड़ों के आधार पर सड़क सुरक्षा के महत्व का हम मूल्यांकन कर सकते हैं। लगभग 42% मामलों में पैदल चलने वाले और एक तरफ का सड़क इस्तेमाल करने वाले होते हैं
नुसरत ने कहा कि अरहम ट्रस्ट कि ओर से आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर अलग अलग जागरुकता अभियान के रूप में कई सारे तरीके हैं जैसे आज आज स्टूडेंट के बीच सड़क सुरक्षा पर भाषण कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, ऐसे ही सेमिनार, कार्यशाला, पाठ्यक्रम में मूल सड़क-सुरक्षा पाठ जोड़ने के द्वारा विद्यार्थी शिक्षा, रुको, देखों, सुनो, सोचो और फिर पार करो अर्थात् ग्रीन क्रॉस कोड के बारे में लोगों को जागरुक बनाये, यातायात लाईटों को सीखना, रोड चिन्हों को समझना होगा,
अख्तरी ने कहा कि सड़क समस्याओं से बचने के लिये निम्न सभी सड़क सुरक्षा उपाय बहुत मदद करते हैं। सड़क सुरक्षा के कुछ प्रभावकारी उपाय हैं जैसे वाहन के बारे में मूल जानकारी, मौसम और सड़क के हालात के अनुसार रक्षात्मक चालन, वाहन लाईटों और हॉर्न का प्रयोग, सीट पेटीका पहनना, वाहन शीशा का सही प्रयोग, अधिक-गति से बचना, रोड लाईट को समझना, सड़क पर दूसरे वाहनों से दूरी बना के रखना, परेशानी की स्थिति को संभालने की उचित समझ, टी.वी पर डॉक्यूमेंटरी जागरुकता का प्रसारण अरहम ट्रस्ट कि ओर से करेंगे, शाहिना ने कहा कि वाहनों के टकराव और उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा बेहद आम होता जा रहा है। लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। सभी सड़कें पूरे दिन के लिये व्यस्त होती हैं जहाँ वाहन अपने उच्च गति से दौड़ती है। ज़ोया ने कहा कि आज की दुनिया में लोगों को अपने नीजि वाहनों की आदत है जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात की समस्या पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में, सावधानीपूर्वक सुरक्षित चालन की क्रिया के लिये यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुसरण लोगों से अपेक्षित है। तब जाकर कहीं सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकेगा,रिज़वान खान ने कहा कि जिन बच्चे बच्चियों ने आज सड़क सुरक्षा भाषण कॉम्पीटिशन में भाग लिया सभी को सर्टिफिकेट और मोमेंटो अरहम ट्रस्ट कि ओर दिया जायेगा, इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल शाहनवाज़ वारसी,ज़ैनब,रोज़ी, समीरा
, नेहा मनतशा,कलीशा, कामयाना ,नफीशा, के साथ सेंकड़ों कि संख्या में स्कूल के स्टूडेंट उपस्थित थे,
रिज़वान खान
चेयरमैन,
अरहम ट्रस्ट

About The Author