May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03सितम्बर*क्लाइमेट चेंज,वैश्विक तापमान में इजाफा व पर्यावरण में रसायन मिलते रहने से जीवो की खत्म होगी प्रजनन क्षमता...ज्योति बाबा

कानपुर03सितम्बर*क्लाइमेट चेंज,वैश्विक तापमान में इजाफा व पर्यावरण में रसायन मिलते रहने से जीवो की खत्म होगी प्रजनन क्षमता…ज्योति बाबा

कानपुर03सितम्बर*क्लाइमेट चेंज,वैश्विक तापमान में इजाफा व पर्यावरण में रसायन मिलते रहने से जीवो की खत्म होगी प्रजनन क्षमता…ज्योति बाबा

हमारी नस्लों को समाप्त कर सकती है ग्लोबल वार्मिंग…ज्योति बाबा

बढ़े तापमान के असर से गाय,मछली और पक्षियों की प्रजनन क्षमता खत्म होने का खतरा…ज्योति बाबा

कानपुर l जैव विविधता से शैने: शैने:
रीत रही जिस दुनिया को हम अपनी अगली पीढ़ियों के लिए छोड़ेंगे वह नई-नई घातक बीमारियों की मार झेलने के लिए अभिशप्त होगी,अगर हम सब अपनी अगली दुनिया को पूर्णरूपेण स्वस्थ और सकारात्मक नई कल्पनाओं एवं प्रफुलता से भरी देखना चाहते हैं तो वह इस पर निर्भर करेगा कि हम अपने ग्रह पर जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में कितना सार्थक प्रयास करते हैं यदि कोविड-19 हमारी समकालीन दुनिया को जागरूकता का यह पाठ पढ़ा पाई तो कोविड-19 की दुनिया नई उमंगों और संभावनाओं से सराबोर होगी,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ नशा हटाओ जैव विविधता बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत यशोदा नगर ऑफिस में आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक जलवायु परिवर्तन वैश्विक तापमान व पर्यावरण में घुलता रसायन और हमारा जीवन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे जोर देकर कहा की वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि ज्यादा तापमान के चलते भविष्य में इंसान समेत कई ऐसे जीव होंगे जिनके नर ज्यादा तापमान की वजह से नपुंसक होते चले जाएंगे, अत्यधिक तापमान छोटे जीवो को मारने लगेगा अगर किसी जीव की प्रजनन क्षमता कम होती है तो उसकी पूरी प्रजाति पर इसका असर पड़ेगा,ज्योति बाबा ने आगे बताया कि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि अगर क्लाइमेट चेंज,वैश्विक तापमान में इजाफा व पर्यावरण में रसायन मिलता रहा तो इंसान समेत जीवो की प्रजनन क्षमता खत्म हो जाएगी और कई जीवो की प्रजातियां भी खत्म हो जाएंगी,प्रदेश अध्यक्ष महिला राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा ने कहा कि भारत के प्रत्येक जागरूक लोगों को बिना किसी मतभेद के अपनी धरा को बचाने का सामूहिक प्रयास अभी से शुरू करना होगा क्योंकि हमारा जीवन जीव,जंतु व प्रकृति से ही है,राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पता लगा लिया है कि तापमान बढ़ने से जानवरों की प्रजनन क्षमता बिगड़ती है जैसे 2 डिग्री तापमान बढ़ने पर कोरल्स में स्पर्म बंडल व अंडो के आकार में कमी आ जाती है इसीलिए धरती की जैव विविधता से परिपूर्ण करना हमारा धर्म बने,अंत में सभी को प्रकृति को संरक्षित करने की शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई,ई-संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सोनकर व सभी को धन्यवाद संगीता तिवारी शहर उपाध्यक्ष ने दिया,अन्य प्रमुख जन विचारक वुमन एक्टिविस्ट गीता पाल,स्नेहा पांडे,अनीता दुआ लक्ष्य संस्था,संगीता मौर्य,निशा शुक्ला,प्रिया,अनीता पांडे किरण लता गौतम इत्यादि थी l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

About The Author

Taza Khabar