May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर02दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज पर खास खबरें

कानपुर02दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज पर खास खबरें

[02/12, 1:06 pm] +91 96530 68408: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के मंधना के मूल निवासी आनंद दीक्षित को अपनी जन्मभूमि का मोह भारत खींच लाया । जबकि रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजिनियरिंग की टनल इंजीनियरिंग विधा शाखा से बी ई करने के बाद यूएसए में सेटल हो गए थे और नाम बदल कर अर्नाल्ड डिक्स रख लिया था।
उत्तराखण्ड की सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों की मदद करने के लिए दौड़े चले आए इंडियन पी एम की एक ही काल पर।
सभी 42 मजदूरों को सुरक्षित निकालने वाले मंधना कानपुर के आनंद दीक्षित ऊर्फ अर्नाल्ड डिक्स पर पूरे कानपुर को नाज है।
[02/12, 1:06 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। मीडिया अपडेट
*आज दिनांक 02/12/2023 को अर्मापुर थाना क्षेत्र के अर्मापुर स्टेट परिसर के अंदर खाली खुला पड़े सरकारी आवास संख्या जी/1/352 में राजेश कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रामपाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मकान संख्या 116/ 204 रावतपुर गांव धोबियाना मोहल्ला थाना रावतपुर कानपुर नगर की रस्सी से गले में फांसी लगी लटका शव बरामद हुआ है फील्ड यूनिट मौके पर आ गई है, मृतक के संबंध में दिनांक 29/ 11/2023 को थाना रावतपुर में गुमशुदगी दर्ज है पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मौके पर परिजन मौजूद हैं ,लॉ & ऑर्डर की समस्या नहीं है,मौके पर शांति है तथा थाना प्रभारी रावतपुर मौके पर मौजूद है*
[02/12, 1:08 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: शाहजहांपुर

➡NIA की छापेमारी में 3 लोग गिरफ्तार

➡नकली नोट और लैपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद

➡सभी गिरफ्तार लोगों को थाने ले जाया गया

➡थाना बण्डा क्षेत्र के राम नगर में हुई थी छापेमारी.

#Shahjahanpur
[02/12, 1:09 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक चल रही है।*
[02/12, 1:09 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ

➡3 बजे उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का कार्यक्रम

➡रोडवेज बस, इंटरसेप्टर वैन को रवाना करेंगे CM

➡इलेक्ट्रॉनिक वाहन स्वामियों को सब्सिडी राशि ट्रांसफर करेंगे

➡CM आवास पर कार्यक्रम, दयाशंकर सिंह रहेंगे मौजूद

#Lucknow
[02/12, 1:15 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ

➡3 नई एसडीआरएफ यूनिट का गठन

➡आपदाओं से निपटने के लिए बनाई गई नई यूनिट

➡योगी सरकार ने 3 नई एसडीआरएफ का किया गठन

➡ब्लॉक पर 2 हजार ऑटोमेटिक रेनगेज स्थापित हो रहे

➡11 आपदाएं राज्य आपदा सूची में की गईं शामिल

#Lucknow
[02/12, 1:17 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: अयोध्या : श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे सीएम योगी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ CM कर रहे निरीक्षण.

➡रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में लगे CM

➡केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी सीएम के साथ मौजूद हैं

➡थोड़ी देर में अफसरों के साथ बैठक करेंगे CM योगी

➡प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम.
[02/12, 1:17 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: अयोध्या

➡केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

➡हमने श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया- सिंधिया

➡22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा- सिंधिया

➡मोदी जी ने जो संकल्प लिया था पूरा हुआ- सिंधिया

➡भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है – सिंधिया

➡श्रीराम हवाई अड्डे पर 8 एप्रन हैं – सिंधिया

➡छोटे के साथ-साथ बड़े जहाज लैंड कर पाएंगे- सिंधिया

➡यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी – सिंधिया.
[02/12, 1:27 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: ♦️दिल्ली

यूपी के मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मामला

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट में सेवा विस्तार को चुनौती दी गई थी

याचिकाकर्ता को पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए- सुप्रीम कोर्ट

सुनीता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी दाखिल की थी

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्तार का मामला.

About The Author