कानपुर नगर25जुलाई24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढूल के द्वारा थाना शिवराजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
दिनांक 24.07.2024 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम, कानपुर नगर श्री विजय ढुल द्वारा थाना शिवराजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शास्त्रागार में रखे असलहों के रख-रखाव सहित मालखाना, जीडी कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, वायरलेस सेट कक्ष का निरीक्षण कर थाना प्रभारी शिवराजपुर को थाना परिसर में साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त थाने में बीट पुलिस ऑफीसर (BPO) को अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय होकर समस्याओं की जाँच कर एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही को नियत समय में निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा सभी को अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के पश्चात कस्बा शिवराजपुर में पैदल गस्त की गई, गस्त के दौरान स्थानीय लोगो से बातचीत करते हुए उनकी समस्या सुनी गई और लोगों को ऑपरेशन त्रिनेत्र 2.0 से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*वार्ड में स्ट्रीट लाइट सही कराने के लिए ईओ से तकरार करने के आरोप में सभासद प्रतिनिधि पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण