May 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर नगर02मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[02/03, 4:23 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ एयरपोर्ट पर सटल बस के अंदर से कस्टम टीम ने एक करोड रुपए से अधिक का सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बरामद किए गए इस सोने का कोई वारिस नहीं मिल रहा है।हालांकि बरामद सोना को जप्त करते हुए कस्टम टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
[02/03, 4:24 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग का मामला
थाना पुलिस ने 14 जुआरियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी के चहेते लगे जोड़तोड़ में
जुआरियों को छुड़ाने के लिए थाने के बाहर लगा मजमा
[02/03, 5:09 pm] +91 98898 56609: बिल्हौर ब्रेकिंग

भ्रष्टाचारी राशन कोटेदार पर मेहरबान राशन विभाग

राशन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बचाने में जुटे राशन कोटेदार को

कोटेदार द्वारा पर्ची मिलने के बाद भी राशन कार्ड धारकों को नहीं दिया था राशन

सभासद के कहने पर भी राशन कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को नहीं दिया गया था राशन

राशन कोटेदार और सभासद में हुई थी जमकर नोकझोंक और वायरल हुआ था वीडियो

कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से मिलता है राशन लेकिन राशन कोटेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा लाभार्थियों को राशन

राशन कोटेदार ने की थी अभद्रता सभासद और कार्ड धारकों से भी

राशन कोटेदार के खिलाफ राशन विभाग द्वारा कार्रवाई न होने पर सभासद ने की तहसील दिवस में शिकायत राशन कोटेदार की अनियमितताओं की

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर डाल रहे डाका राशन कोटेदार नहीं मिल रहा लाभार्थियों को लाभ सरकार की योजना का

बिल्हौर कस्बा के वार्ड नंबर 13 जवाहर नगर का मामला
[02/03, 5:58 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

*बीजेपी प्रत्याशियों की EXCLUSIVE खबर, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटेगा.*

मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का भी टिकट कटेगा

कानपुर से सत्यदेव पचौरी का टिकट कटेगा

बृजभूषण शरण सिंह के बोल उन पर भारी पड़े

प्रयागराज से रीता जोशी का टिकट कटा

देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी का टिकट कटा

72 वर्ष से अधिक उम्र के सांसदों का टिकट कटेगा

बरेली से संतोष गंगवार का भी टिकट कटेगा
[02/03, 5:58 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

*बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की अधिकतर सीटों को होल्ड किया है. गाजियाबाद, मेरठ, संभल, नगीना, गाजीपुर, घोसी, भदोही, सुलातनपुर, पीलीभीत, मथुरा, रामपुर, बस्ती, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजाबाद, देवरिया, प्रयागराज, जौनपुर, लालगंज, श्रावस्ती, कैसरगंज जैसी सीटों को होल्ड किया गया है.*
[02/03, 6:05 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ-*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फ़ैसला…….!!*

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त।

06 माह में दोबारा होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा।

एसटीएफ करेगी प्रकरण की गहन जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई।
[02/03, 6:07 pm] Monu shivrajpur: 🎯 *बस्ती/ यूपी: मध्य प्रदेश के “बाबा बागेश्वर धाम” से गायब हुई मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की*

♟️मानसिक रूप से बीमार मानसी वर्मा दर्शन करने के बाद से गायब.
♟️बीते 22 फरवरी को मां के साथ बाबा बागेश्वर धाम गई बेटी गायब.
♟️मां बाप का रो -रो कर बुरा हाल, नहीं कर रहा प्रशासन भी मदत.
♟️लड़की को खोजने के बजाय स्थानीय पुलिस मांग रही मां – बाप से जन्म प्रमाण पत्र.
♟️पिता की मानें तो बेटी अभी है नाबालिग.
♟️विक्षिप्त बेटी मानसी ठीक हो जाए इस विश्वास से चौथी बार बाबा बागेश्वर धाम लेकर गया था परिवार.
♟️गायब बेटी का पिता बुद्धिराम दूसरे के दुकान में नौकरी कर पालता है परिवार.
♟️आज भी पीड़ित मां सुषमा अपने नाबालिग बेटे को लेकर बागेश्वर धाम में खोज रही है अपनी बेटी.
♟️पीड़ित परिवार बाबा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से भी लगाई गुहार, पर शास्त्री जी भी दे रहे गोल मोल जवाब!.
♟️पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी जी से लगाई बेटी को खोजने की गुहार.
♟️पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें उनकी बेटी खोजने में उत्तर प्रदेश प्रशासन करे मदत,
♟️बस्ती जनपद के ग्राम कुशहवा थाना क्षेत्र सोनहा का मामला.
*नोट: बयान पिता – बुद्धिराम*
।।
[02/03, 6:07 pm] Monu shivrajpur: *मुंबई में रोका गया चीनी जहाज, परमाणु हथियार बनाने का सामान लेकर जा रहा था पाकिस्तान!*

चीन से पाकिस्तान जा रहे एक जहाज को मुंबई में रोक लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इस जहाज में कुछ ऐसा है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए किया जा सकता था।
[02/03, 6:07 pm] +91 99198 12628: *लखनऊ-*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फ़ैसला…….*

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त…

06 माह में दोबारा होगी आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा…

एसटीएफ करेगी प्रकरण की गहन जांच, दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई!!

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.