May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02मार्च24*परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर्स का 05 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

कौशाम्बी02मार्च24*परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर्स का 05 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

कौशाम्बी02मार्च24*परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर्स का 05 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

 

*कौशाम्बी* परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर्स का 05 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
दिनाँक 27/02/2024 से 02/03/2024 तक ब्लाक संसाधन केन्द्र मूरतगंज में संपन्न हुआ उक्त प्रशिक्षण समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चो की शिक्षा हेतु परिषदीय विद्यालयों में नामित नोडल टीचर्स को 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें दिव्यांग बच्चो की समावेशी शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु डॉक्टर कमलेंद्र कुमार कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नसरीन फारूकी खण्ड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज के कुशल निर्देशन में संचालित कर पूर्ण हुआ प्रशिक्षण के दिवसों में दिब्यांग बच्चों से सम्बन्धित समर्थ ऐप पर नोडल टीचर द्वारा कार्य करने की क्रिया कलाप, निदानात्मक शिक्षण की अवधारणा एवं रूपरेखा निदानात्मक शिक्षण के चरण, बुनियादी साक्षरता को बढ़ाने हेतु शिक्षण रणनीतियां एवं बुनियादी संख्या ज्ञान व दिब्यांग बच्चों के विद्यालयी बाधा मुक्त वातावरण में दैनिक क्रिया कलाप हेतु शिक्षण रणनीतियां के प्रमुख बिंदु, प्रक्रिया/तरीका के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला गया।शिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स(स्पेशल एजुकेटर)राम बहादुर कुशवाहा, श्रद्धा शुक्ला एवं वशिष्ठ नारायण शुक्ल ने विस्तार से प्रकाश डाला।प्रशिक्षण में समस्त प्रशिक्षण कर्ता नोडल अध्यापक व बीआरसी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.