January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 20/11/25*दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान मौत*

कानपुर नगर 20/11/25*दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान मौत*

कानपुर नगर 20/11/25*दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान मौत*

कानपुर महानगर थाना पनकी अंतर्गत बीएमसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत औरैया जिले के ककरइया खोजाफूल निवासी महिला प्रीति पत्नी चरणजीत सिंह उम्र करीब 33 वर्ष अपने परिवार के लिए खाना बनाने हेतु सड़क पार कर सब्जी लेने के लिए गई थी सब्जी लेकर वापस आ रही थी सड़क पार करते समय पीछे से तेजी व रफ्तार से डंपर आ जाने के करण महिला को टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल कानपुर थाना पनकी के निजी अस्पताल ब्रिज मेडिकल सेंटर मैं लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिजन चरणजीत ने बताया कि मेरी पत्नी सब्जी लेकर वापस आ रही थी तभी पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान अचानक उसकी सांस थम गई जिससे उसकी मौत हो गई मेरे चार बच्चे हैं दो पुत्रियां निशा 12 वर्ष और नेहा उम्र 10 वर्ष प्रांशु 5 वर्ष व हिमांशु उम्र 3 वर्ष है मजदूरी का कार्य करते हैं परिवार की देखभाल करने वाला अब कोई नहीं है