कानपुर देहात20जून25*औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में नोडल प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर कपिल मिश्रा ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पुखरायां (072), भोगनीपुर (211), सिकन्दरा (405), अकबरपुर (406) एवं रसूलाबाद (407) कानपुर देहात में प्रवेश सत्र 2025-26 में व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु वेबसाइट पर लिंक http:www.scvtup.in पर उपलब्ध है। राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी लि० के सहयोग से दीर्घकालीन व्यवसायों में माह अगस्त-2025 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक: 22.06.2025 रात्रि 12:00 बजे तक है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए आज ही अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करें। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी (दिशा-निर्देश) ई-फार्म में वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क :
1. सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/-।
2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/-।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन