कानपुर देहात 5 सितम्बर 24 *बच्चो ने केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस*
राजपुर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम तहसील सिकंदरा क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल जैसलपुर में केक काटकर मनाया गया प्रतिमा पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा पुष्प अर्पित कर याद किया | बच्चों ने सभी शिक्षकों को पेन भेंट कर बधाई दी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, सहायक अध्यापक अजय कुमार कश्यप, अभिषेक मिश्रा आदि ने बच्चों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में भी जानकारियां दी सहायक अध्यापिका शबाना ने बच्चों से कहा कि वह आजाद देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति होने के साथ विद्वान शिक्षक भी थे जानकारी देने के उपरांत छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया सुंदर और अच्छा लिखने वाले छात्रों को शबाना के द्वारा पुरस्कृत किया गया |
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”