October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 2 सितंबर 2024 *रोजगार मेले में 42 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

कानपुर देहात 2 सितंबर 2024 *रोजगार मेले में 42 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

कानपुर देहात 2 सितंबर 2024 *रोजगार मेले में 42 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर माती, कानपुर देहात में 02.09.2024 को एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का अयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया गया। मेले में लगभग 65 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 42 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनान हेतु शशि तिवारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar