October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29जुलाई24*चोरों ने घर मे घुस कर नगदी सहित जेवरात किये पार, पुलिस जांच में जुटी

औरैया29जुलाई24*चोरों ने घर मे घुस कर नगदी सहित जेवरात किये पार, पुलिस जांच में जुटी

औरैया29जुलाई24*चोरों ने घर मे घुस कर नगदी सहित जेवरात किये पार, पुलिस जांच में जुटी

थाना क्षेत्र के गांव सराय बिहारी दास की घटना।

फफूंद/औरैया।
थाना क्षेत्र के गांव सराय बिहारी दास में एक घर मे घर के पीछे लगे चैन गेट का ताला तोड़कर घुसे आज्ञात बदमाशो ने दो सेफो में रखे 55 हजार रुपये सहित सोने व चाँदी के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

फफूंद नगर से सटे गांव सराय बिहारी दास निवासी गोविंद पुत्र स्व माता प्रसाद ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि रात्रि में मेरी माताजी शांति देवी घर के बाहर दरवाजे पर लेटी थी। मैं छत पर सो रहा था। हमारी बड़ी भाभी अपने कमरे में सो रही थी। तभी अज्ञात चोर घर के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस आए और कमरे में झांक कर देखा तो उसमें हमारी भाभी सो रही थी, चोरो ने बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद करके बरामदे में रखी अलमारी को खोलकर एक जोड़ी सोने की टॉप्स, एक जोड़ी चांदी की तोड़ियां,तथा कुछ रुपए गए तथा मेरा छोटा भाई शिवम अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता है। शिवम के कमरे का ताला तोड़कर अंदर जाकर चोर ने सेफ का लांक तोड़कर उसमें रखा जेवरात दो सोने की अंगूठी,एक जोड़ी ब्रज वाला,दो मंगलसूत्र,एक नाक की बेसरा,चार सोने के फूल,एक राधा बेसर,दो जोड़ी पायल चांदी की, एक कंधनी चांदी की,चार जोड़ी बिछिया तथा 55 हजार रुपये की नगदी चोरो ने चोरी करके ले गये। जब मैं खटपट की आवाज सुनी जब हमने नीचे आकर देखा तब तक चोर भाग गये थे। पीडित ने तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुची जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
इस सम्बंध थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने बताया कि चोरी की घटना सन्दिग्ध है। जांच की जा रही है।