औरैया26अक्टूबर*इनसैट* *राजा भैया की जनसंकल्प यात्रा में जमकर हुई चोरियां*
*किसी के मोबाइल किसी की नकदी किसी का पर्स हुआ चोरी*
*औरैया।* जनसत्तादल की जनसंकल्प यात्रा के दौरान भारी हॉजपॉज की स्थिति रही। पत्रकार फोटो खींचने से बेशक वंचित रह गये हो , लेकिन पार्टी के पदाधिकारी एवं समर्थक मोबाइल लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चारों तरफ से घेरे रहे। भीड़ की इतनी गहमा गहमी थी जिसके चलते यह पता नहीं चल सका की जनसंदेश यात्रा में कितने चोर है , जिन्होंने कई लोगों के मोबाइल , जेब में पड़े पर्स के अलावा नगदी चोरी कर ली। जबकि एक चोर को पकड़ा भी गया है। चोरी के शिकार हुए पीड़ित लोग हाथ मलते रह गए। इतना ही नहीं मामला कोतवाली तक पहुंच गया। जनसंकल्प यात्रा देखना जहां आम लोगों को महंगा पड़ा वही पत्रकार भी इससे वंचित नहीं रह सके वह भी चोरों की निशाने पर रहे। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसंकल्प यात्रा के दौरान राजा भैया को माला पहनाते समय युवक की जेब मे पड़े 20 हजार रुपये व मोबाइल किया पार कर दिया गया। भीड़ ने चोर को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कल दिया। इसके अलावा एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता का पर्स कवरेज करने के दौरान उचक को नहीं जेब से पार कर दिया जिसमें नकदी के अलावा प्रेस आई कार्ड , बैंक की रसीदें व अन्य कागजाद पड़े हुए थे। इस आशय की रिपोर्ट दिखाने के लिए पीड़ित कोतवाली भी पहुंच गए।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।