October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18अप्रैल25*चालक और परिचालक द्वारा यात्रियों को हाईवे पर उतारने पर हुई कार्यवाही*

औरैया18अप्रैल25*चालक और परिचालक द्वारा यात्रियों को हाईवे पर उतारने पर हुई कार्यवाही*

*औरैया18अप्रैल25*चालक और परिचालक द्वारा यात्रियों को हाईवे पर उतारने पर हुई कार्यवाही*

*औरैया डिपो की रोडवेज बस के चालक-परिचालक पर 1-1 हजार का जुर्माना*

*अजीतमल,औरैया।* औरैया डिपो की रोडवेज बस के चालक और परिचालक द्वारा यात्रियों को अजीतमल कस्बे के बजाय हाईवे पर उतारने का मामला सामने आया है। गौरव कुमार ने इस घटना की शिकायत परिवहन विभाग से की।
गौरव अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ आगरा से इटावा की यात्रा कर रहे थे। औरैया डिपो की बस संख्या यूपी 79 टी 2651 के चालक उबेश खांन और परिचालक कविता यादव ने बाबरपुर अजीतमल में लगभग छह यात्रियों को हाईवे पर ही उतार दिया। यात्रियों की शिकायत पर एआरएम औरैया अपर्णा मीनाक्षी ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने चालक और परिचालक पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही उन्हें कस्बे के अंदर यात्रियों को उतारने के निर्देश दिए। एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक-परिचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar