औरैया14मई*दबंगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी*
पीड़ित गंभीर सिंह पुत्र गोपीनाथ निवासी हलौआ सांफर थाना अजीतमल जिला औरैया को विपक्षियों द्वारा आम दिन गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी दी जाती है ऐसी स्थिति में विपक्षी बबलू उर्फ सुनील पुत्र रामचंद्र व आधार उर्फ अखिल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम हलोआ सांफर थाना अजीतमल को जबरन परेशान करते हैं उच्च विपक्षी डाकू चंदन सिंह का दामाद है जिसके कारण विपक्षी का गांव में दबदबा बना हुआ है कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ बोलता नहीं है उसके भय से गांव में दहशत का माहौल है आज दिनांक 13/05/ 2022 को थाना दिवस अजीतमल पर प्रार्थी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिससे मुझे जान और माल का खतरा है, पीड़ित किसान अपने फसल की रखवाली अपने खेतों पर कर रहा था तभी विपक्षी द्वारा जानवर के नुकसान को लेकर हुआ विवाद उनके जानवरों को विपक्षी के घर पर कर दिए जाने से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित किसान ,ग्रामीण चैन सुकून से अपना जीवन यापन कर सके।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*