May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का पंजाब14मई*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

फाजिल्का पंजाब14मई*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: लीगल क्लीनिंग में लोक अदालत लगाकर नगर निगम ने लोगों के लिए चालान
अबोहर, 14 मई (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में नैशनल लोक अदालत लगाई गई। नगर निगम द्वारा दुकानदारों के कूड़े व अन्य चीजों के चालान काटे गये थे उसका भुगतान अदालत में भुगताए गए। न्यायाधीश ने सभी चालानों की रकम कम करके चालान भरवाए व मामलों का निपटारा किया गया। इस मौके पर लीगल क्लीनिंग के इंचार्ज नरेश कम्बोज की अगुवाई में नगर निगम के अधिकारी करतार सिंह, जसविंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, शिवा कांगरा, पुरूषोत्तम, मनीष सिंगला की मौजूदगी में चालान भरवाए गए। लोगों ने कहा कि नगर निगम द्वारा हजारों रूपये का जुर्माने किए जाते हैं। लेकिन लोक अदालतों में इसका निपटारा होने से उनमें खुशी पाई गई।
फोटो:7, निगम के अधिकारी लोक अदालतें में निपटारे करते।
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: जिला फाजिल्का सीनियर सैशन जज जतिंद्र कौर ने अबोहर की अदालतों का निरीक्षण किया
अबोहर, 14 मई (शर्मा): जिला फाजिल्का सीनियर सैशन जज जतिंद्र कौर पहली बार अबोहर अदालतों का निरीक्षण करने के लिए अबोहर पहुंची। यहां पहुंचने पर उनका अबोहर सबडिवीजन सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल, न्यायाधीश लखबीर सिंह ने उनका स्वागत किया। बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, कोषाध्यक्ष प्रेम कांटीवाल, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा ने बुक्का देकर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि ज्वाईंनिंग के बाद वह पहली बार अबोहर पहुंच कर अदालतों का निरीक्षण किया है।
फोटो:8 जिला फाजिल्का सीनियर सैशन जज जतिंद्र कौर का अबोहर पहुंचने पर स्वागत करते।
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: अबोहर सबडिवीजन की अदालतों में नैशनल लोक अदालतें लगाई गई
900 के करीब मामले रखे गये 650 के करीब का हुआ निपटारा
साढ़े 6 करोड़ की रिकवरी करवाई गई
7 साल के बाद बुजुर्ग दम्पत्ति एक हुए
अबोहर, 14 मई (शर्मा): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के दिशा निर्देशों पर लोक अदालत लगाकर लोगों के आपसी मामले निपटाने के निर्देश जारी किये। जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन की अदालतों में तीन लोक अदालतें लगाई गई। इन अदालतों में 900 के करीब मामले में रखे गये जिनमें से 650 के करीब मामलों का निपटारा किया गया जबकि साढ़े 6 करोड़ रिकवर हुए। अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में उनके साथ बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, समाजसेवी अमित सिडाना की मौजूदगी में लोक अदालत लगाई गई। इस अदालत में 351 के करीब मामले रखे गये जिनमें से 200 के करीब मामले निपटाये गये और 70 लाख के करीब रिकवरी करवाई गई। जिला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर उनके साथ लीगल सर्विसअथॉरिटी के सैक्ट्री न्यायाधीश सीजीएम अमनदीप सिंह मौजूद थे। उनके साथ न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की मौजूदगी में लोक अदालत लगाकर लोगों के मामले निपटाये गये। इसी के साथ दूसरी ओर न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में उनके साथ संजीव गोयल व संजीव बजाज, रीडर विजय गोयल, दविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गौरव, गुरविंद्र सिंह, विजय कुमार की अदालत में 400 के करीब मामले रखे गये जिसमें से 260 के करीब मामलों का निपटारा गया व 5 करोड़ रूपये के करीब रिकवरी करवाई गई। जला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर उनके साथ लीगल सर्विसअथॉरिटी के सैक्ट्री न्यायाधीश सीजीएम अमनदीप सिंह मौजूद थे। उनके साथ न्यायाधीश लखबीर सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की मौजूदगी में पंजाब नैशनल बैंक के लेन-देन के मामले निपटाये गये। विनोद बेरी बैंक की तरफ से वकील थे जबकि हरप्रीत सिंह क्लाईंट की तरफ से वकील थे। यह मामला 1 लाख 45 हजार रूपये में निपटाया गया। इसके साथ न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में उनके साथ समाजसेवी नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, एडवोकेट मैडम किरण शर्मा की मौजूदगी में 190 के मामले रखे गये जिसमें से 95 के करीब मामलों का निपटारा किया गया। 95 लाख के करीब रिकवरी करवाई गई। जला फाजिल्का के सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर उनके साथ लीगल सर्विसअथॉरिटी के सैक्ट्री न्यायाधीश सीजीएम अमनदीप सिंह भी अदालत में पहुंचे और कई मामले निटपाये। इस दौरान ताजापटी निवासी मोहन लाल पूनिया का अपनी धर्मपत्नी शांति देवी का करीब 7 साल से विवाद चल रहा था। सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने शांति देवी के वकील जयदयाल कांटीवाल व मोहन लाल के वकील राजेश परिहार की मौजूदगी में दोनों को एक होने का मौका दिया। शांति देवी ने कुछ शर्तें अदालत में रखी जो अदालत ने स्वीकार करते हुए दोनों को एक किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अमनदीप धारीवाल के साथ सैक्ट्री लखविंद्र सिंह सिद्धू, कोषाध्यक्ष प्रेम कांटीवाला, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा के साथ एडवोकेट जीवनजोत सिंह बजाज, एडवोकेट रणजीत पाहूजा, निशांत, गुरप्रीत सिंह, कर्लक जगदीश कुमार, एडवोकेट कुलदीप सिंह राजपुरा, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, संदीप बजाज, लीगल क्लीनिंग के सदस्य नरेश कम्बोज, अरविंद बजाज, अमित कुमार अंगी, आर.एस. फोर, राजकुमार कुंडल, विनोद कुमार बेरी, अनिल कामरा, नवीन वाट्स, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, प्रभजोत कालड़ा, लक्की, राकेश भठेजा, रमेश शर्मा, सुरीन कड़वासरा, सुनील शर्मा, अमृतपाल तिन्ना, जेसमिन बिश्रोई, सुखबीर कौर, निधि बेरी, अमनदीप भुमला, रमनदीप कौर, योगिता, सिमरन, अमनदीप, अभिलााषा, काजल, निशा, कंचन, कशिश आदि मौजूद थे।
फोटो: 6ए, 6बी, 6सी, लोक अदालतों में मामलों का निपटारा करते जज व वकील।
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: हम संदीप जाखड़ के साथ हैं, सफाई अभियान में हमेशा देंगे साथ : टीम अपनी आभा अपना अबोहर
अबोहर, 14 मई (शर्मा): आज सफाई अभियान के दौरान टीम अपना अबोहर अपनी आभा के सदस्यों ने एकजुट होते हुए कहा कि हम सदैव विधायक संदीप जाखड़ के साथ हैं और हमेशा सफाई अभियान में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि संदीप जाखड़ ने शहर की आभा को बहाल करने में अहम भूमिका निभाई है। अब शुरू से ही इस सफाई अभियान से जुड़े हुए हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे।
फोटो:5, अपना अबोहर अपनी आभा की टीम संदीप जाखड़ के साथ


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की
अबोहर, 14 मई (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह के नेतृत्व में एएसआई सोमप्रकाश दौराने गश्त जा रहा था कि मुखबिर ने सूचना दी कि गौरव उर्फ गंजा वासी संत नगरी शराब तस्करी का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो उससे 360 हरियाणा मार्का माल्टा शराब की बोतलें बरामद की। आरोपी के खिलाफ के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर नगर थाना में तैनात एएसआई सतपाल नई अनाज मंडी की तरफ जा रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि गुरदीप सिंह व सुखविंद्र सिंह अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा और 20 बोतलें अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने गुरदीप सिंह पुत्र जीगरी व सुखविंद्र सिंह उर्फ गोबिंदा वासी पक्का सीडफार्म के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:10, जानकारी देते थाना प्रभारी।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: हरियाणा से लाकर रेता अबोहर में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है : विक्की
अबोहर, 14 मई (शर्मा): पंजाब सरकार द्वारा अभी तक रेते पर कोई भी छूट नहीं दी गई है। हरियाणा से रेता अबोहर में लाया जा रहा है। यह रेता 50 रूपये व 45 रूपये फुट बेचा जा रहा है। सुरिंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने मांग की है कि पंजाब सरकार रेता को जल्द से जल्द खोला जाये ताकि लोगों को रेता सस्ते दामों पर मिल सके। क्योंकि इस समय हरियाणा से रेता लाकर ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। जिससे लोगों को मकान बनाने में परेशाानी आ रही है।
फोटो:9, जानकारी देते विक्की।
[5/14, 17:50] Sn Sharma Punjab: छोले भटूरे का का नाश्ता करवाया गया
अबोहर, 14 मई (शर्मा): आज सफाई अभियान के दौरान किसान नेता राजन व अजीत समाचार के पत्रकार राघव नागपाल ने छोले भटूरे, कोल्ड ड्रिंक, चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया। उन्होंने विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों की सराहना की और लोगों से इस अभियान से जुडऩे का आह्वान किया
फोटोङ: 4, नाश्ता ग्रहण करते संदीप जाखड़ व उनकी टीम

About The Author

Taza Khabar