July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14जुलाई*मिरगांवा ग्राम के 25 किसानों को बीज का वितरण किया गया*

औरैया14जुलाई*मिरगांवा ग्राम के 25 किसानों को बीज का वितरण किया गया*

औरैया14जुलाई*मिरगांवा ग्राम के 25 किसानों को बीज का वितरण किया गया*

*औरैया।* चंद्रशेखर आजाद कृषि एवम प्रोधोगिक विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी, औरैया द्वारा समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत तिल की जीटी 06 प्रजाति का प्रदर्शन अछल्दा विकास खंड के मिरगांवा ग्राम के 25 किसानों के 25 एकड़ प्रक्षेत्र पर कराया गया जिसमे बीज का वितरण किया गया।
प्रदर्शन कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा अनंत कुमार, प्रदर्शन प्रभारी और पशुपालन वैज्ञानिक बृज विकास सिंह, कार्यक्रम सहायक कृषि अंकुर झा उपस्थित रहे। डाक्टर अनंत कुमार ने किसानों को तिल की प्राकृतिक विधि से वैज्ञानिक खेती, अंकुर झा जी ने तिल की फसल में कीट और रोग प्रबंधन तथा बृज विकास सिंह ने जैविक खाद एवम उर्वरकों का प्रयोग विषय पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवम प्रोद्धोगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डाक्टर डी आर सिंह एवम निदेशक प्रसार डाक्टर एके सिंह की अपेक्षा अनुरूप केंद्र द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों से अपील की।कार्यक्रम में मिरगवा ग्राम के सत्यप्रकाश , अमित, संजीव, बृजमोहन, मिथिलेश कुमार की साथ साथ 45 किसान और महिला किसान उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.