August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया09नवम्बर*बिधूना रजिस्टर कानूनगो की दबंगई

औरैया09नवम्बर*बिधूना रजिस्टर कानूनगो की दबंगई

औरैया09नवम्बर*बिधूना रजिस्टर कानूनगो की दबंगई

dm साहब के लिये कर रहा है अभद्र भाषा का प्रयोग लेखपाल ग्रुप में लिख रहा है तहसील बिधूना रजिस्टर कानूनगो को चार घंटे बैठाया गया कोतवाली बिधूना में जैसा कि तहसील दिवस मैं जिलाधिकारी के अध्यक्षता में तहसील दिवस बिधूना था जिसमें रजिस्ट्रार कानूनगो के द्वारा आर सिक्स में विरासत दर्ज कर खतौनी दर्ज नहीं की जाती है रुपए ना देंने की वजह से जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए 4 घंटे थाने में बैठा है फिर भी कानूनगो बब्लेश अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहा है जिलाधिकारी महोदय को देख लेने की धमकी दे रहा है सूत्रों से पता चला है कि उक्त कानूनगो द्वारा पूर्व से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है इसकी समय की खतौनी निकलवाई जाए कितनी खतौनी निकली है और कितना पैसा इसमें सरकार के खाते में जमा किया लाखों रुपए का गबन निकल आएगा जैसे की खतौनी में हेरफेर गलत आदेश चढ़ाना फिर हटा देना उसके एवज में पब्लिक गरीब जनता से मोटी रकम ऐंठना खैर देखना यह है कि उक्त कानूनगो पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है

Taza Khabar