April 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06जुलाई*ग्राम पंचायतों में प्रधान व समाजसेवियों ने व्यापक तौर पर रोपे पौधे*

औरैया06जुलाई*ग्राम पंचायतों में प्रधान व समाजसेवियों ने व्यापक तौर पर रोपे पौधे*

औरैया06जुलाई*ग्राम पंचायतों में प्रधान व समाजसेवियों ने व्यापक तौर पर रोपे पौधे*

*ग्राम पंचायत जैतापुर में 30 मनरेगा श्रमिको ने पौधारोपण ने किया सहयोग*

*औरैया।* वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत 5 जुलाई 2022 को विकासखंड औरैया क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में व्यापक तौर पर ग्राम प्रधानों एवं समाजसेवियों ने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए व्यापक तौर पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों एवं समाजसेवियों ने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण किए जाने के लिए क्षेत्रवासियों से पुरजोर अपील की है।
वृक्षारोपण सप्ताह के तहत 5 जुलाई 2022 मंगलवार को विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चला। इसी के तहत ग्राम पंचायत जैतापुर में ग्राम प्रधान अभिषेक यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव के नेतृत्व में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मनरेगा के 20 महिला श्रमिक एवं 10 पुरुषों ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही श्रम विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। ग्राम प्रधान अभिषेक यादव ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पर 100 पौधे, मिर्जापुर वैरमशाह गौशाला के समीप 200 पौधे, मिर्जापुर प्राथमिक विद्यालय में 50 पौधे, जैतापुर इंग्लिश मीडियम विद्यालय में 50 पौधे, जैतापुर जूनियर विद्यालय में 50 पौधे लगाए गये हैं। कुल मिलाकर 500 पौधों का रोपण किया गया है। पौधारोपण के दौरान पूर्व विधानसभा सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे के अलावा समाजसेवी अमित यादव एवं उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार , श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं वरिष्ठ लिपिक आरएस यादव , रोजगार सेवक सूर्य कुमार गौतम, इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल पोरवाल, जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य ऊषा पांडे सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे। इसी तरह से विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असेवा प्रधान नाथूराम , भरसेन प्रधान अनिल पाल, बहादुरपुर प्रधान मदन सिंह , पढीन प्रधान नीरज देवी , दासपुर प्रधान अखिलेश कुमार, बाकरपुर बौहरा प्रधान साधना एवं कस्बा सेगनपुर प्रधान आज की द्वारा व्यापक तौर पर पौधारोपण कराया गया है। ग्राम प्रधान एवं समाजसेवियों ने व्यापक तौर पर पौधारोपण कराए जाने के लिए क्षेत्रीय लोगों से पुरजोर अपील की है, जिससे पर्यावरण संतुलित बना रहे।

About The Author

Taza Khabar