May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया03जुलाई*लेखपाल अवनीश दोहरे व रघुराज दोहरे की सांठगांठ से प्रार्थी को नही मिल पा रहा प्रशासन से न्याय

औरैया03जुलाई*लेखपाल अवनीश दोहरे व रघुराज दोहरे की सांठगांठ से प्रार्थी को नही मिल पा रहा प्रशासन से न्याय

औरैया03जुलाई*लेखपाल अवनीश दोहरे व रघुराज दोहरे की सांठगांठ से प्रार्थी को नही मिल पा रहा प्रशासन से न्याय

मुख्यमंत्री पोर्टल व जिला प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में प्रार्थी संतोष कुमार पुत्र स्व0 श्री परमू लाल निवासी तुर्कीपुर चित्तरसिंह औरैया ने बताया कि शासन द्वारा प्रार्थी को वर्ष 2021-22 मत्स्य पालन हेतु स्वीकृत प्रदान की गई थी जिसके निर्देशन में प्रार्थी ने मौजा दहगांव स्थित अपनी निजी भूमि पर कार्य करवाना शुरू किया, रघुराज पुत्र रमेशचंद्र निवासी मेनपुठ ने पुलिस व लेखपाल को बुलवाकर काम रुकवा दिया। तीन रोज बाद रघुराज ने हमे बुलाया और कहा कि आप हमें खर्चा दो पुलिस व लेखपाल यहाँ मौके पर रहकर आपका काम करवाएंगे। इनके कहने पर मैने रघुराज को 30000/00रु0(तीस हजार रुपए) तथा लेखपाल को 13500/00रु0(तरह हजार पांच सौ रुपये) दिए। रुपये देने के बाबजूद इन्होंने मेरा कोई काम नही करवाया अंत मे मैने स्वयं तालाब खुदवाकर मत्स्य पालन का काम शुरू कराया। रघुराज से जब मैंने कहा कि आपने मेरा कोई काम नही कराया मेरे रुपये वापस कर दो तो इन्होंने मेरे रुपये तो दिए नही लेकिन पुलिस द्वारा डकैती बलात्कार में जेल भिजवाने की हमे धमकी दी।

सन्तोष ने बताया कि मैं तालाब पर 24 घण्टे रहता हूँ इन्होंने हमे धमकी दी मैंने जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक व थाना दिबियापुर को इस सम्बंध में अवगत भी करा दिया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

दिबियापुर से सत्य प्रकाश बाजपेयी यूपीआजतक

About The Author