औरैया02नवम्बर*माल ढोने वाले वाहनों पर न बैठने को लेकर ग्रामवासियों को किया जागरूक*
*दिबियापुर,औरैया।* सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी में दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने ग्रामवासियों को माल ढोने वाले वाहनों पर न बैठने तथा ट्रेक्टर चालको को भी सवारियों को न बैठालने के संबंध में जागरूक किया गया तथा अपने-अपने वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाने की हिदायत भी दी। प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम वासियो से यह भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी माल ढोने वाला वाहन सवारी बैठाले मिले तो मुझे मेरे सीयूजी नंबर 9454402887 पर फोन अवश्य अवगत कराए। उधर जिला प्रशासन द्वारा खेतो में पराली न जलाने को लेकर करचला गांव में डुगडिगी बजाकर जागरूक किया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*