May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 जुलाई *दोस्तो के साथ जानवर चराने गये किशोर की नाले में डूबने से हुई मौत*

औरैया 31 जुलाई *दोस्तो के साथ जानवर चराने गये किशोर की नाले में डूबने से हुई मौत*

औरैया 31 जुलाई *दोस्तो के साथ जानवर चराने गये किशोर की नाले में डूबने से हुई मौत*

*चार घण्टे बाद आये गोताखोरों ने खोजकर बाहर निकाला शव*

*नाले में गये जानवरो को निकालने के लिए चारो दोस्त नाले में घुसे थे*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा से जानवर चराने पड़ोस के गांव में आये चार किशोरो के जानवर नाले में घुस गये। जिसमे चारो किशोर जानवरो को निकालने के लिए नाले में उतरे तभी एक किशोर नाले में डूब गया। साथी किशोर की सूचना पर पहुचे ग्रामीणों ने नाले में किशोर की तलाश शुरू की लेकिन चार घण्टे वाद आये गोता खोरो ने किशोर को खोज निकाला।
रविवार की दोपह थाना क्षेत्र के गांव झपनी का पुरवा निवासी 17 वर्षीय नितीस यादव पुत्र राम प्रकाश अपने साथी किशोर राहुल, अभिषेक व शिवा के साथ मे जानवर चराने पड़ोस के गांव रतवा के पास में स्थित नाले के पास चरा रहा था। तभी पानी पीने के लिए जानवर नाले में घुस गये। जानवरो को निकालने के लिए चारो किशोर भी नाले में घुस गये तभी तीन किशोर निकल आये लेकिन नितीश यादव नाले में ही डूब गया। दोस्तो ने नितीस को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन नही बचा सके किशोरो ने तत्काल गांव में व परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर गांव के लोग व परिजन पहुच ग़ये जिन्होंने नाले में खोज बीन शरू की और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। लेकिन चार घण्टे वाद नायब तहसीलदार पवन कुमार गोताखोरो को लेकर पहुंचे, जिन्होंने किशोर के शव को खोज निकाला। मृतक अपने दो भाई रजनीश 25 वर्ष व नितीश 17 वर्ष तथा चार बहने रत्नेश, स्नेहलता, अंशु व नेहा में सबसे छोटा था। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About The Author