May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 31 जुलाई *तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,ड्राइवर समेत तीन की मौत,*

औरैया 31 जुलाई *तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,ड्राइवर समेत तीन की मौत,*

औरैया 31 जुलाई *तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर,ड्राइवर समेत तीन की मौत,*

*इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा*

*फफूंँद निवासी ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी ऑटो चालक रविवार सुबह अपना ऑटो पर सवारी बैठाकर फफूंद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर जा रहा था जहाँ इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटवा नेशलन हाइवे पर एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी , जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया,जबकि उसमें बैठे छः यात्री में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला भराव निवासी 40 वर्षीय असलम खान पुत्र स्व० हकीम खान बाबरपुर फफूंद मार्ग पर ऑटो रिक्शा यू.पी.75बी.टी.4792 चलाकर पिछले लगभग सात माह से अपना गुजर बसर करता था। हर रोज़ की तरह रविवार को वह अपना ऑटो लेकर घर से निकला और फफूंँद से बाबरपुर होते हुए नेशनल हाइवे से इटावा की ओर जा रहा था। ऑटो में छः यात्री सवार थे। जैसे ही ऑटो इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशल हाइवे पर पहुंचा तभी अचानक बाबरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी , जिससे ऑटो अनियंत्रित होजर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर ही ऑटो ड्राइवर असलम खांन समेत तीन की मृत्यु हो गयी , वहीं ऑटो में ही बैठे फफूंँद थाना के मोहल्ला बरकीटोला निवासी निज़ाम के मामूली चोटें आईं हैं, जबकि अन्य तीन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही मृतक ऑटो चालक के परिजनों व उनके मिलने वालों मे कोहराम मच गया, मृतक के माता पिता का देहांत हो चुका है, मृतक घर मे अकेला रहता था पत्नी बच्चो को साथ लेकर अपने मायके रह रही थी। मृतक के तीन लड़के हैं बड़ा बेटा आठ साल व सबसे छोटा बेटा 2 साल का है।जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Taza Khabar