औरैया 30 दिसम्बर *सर्दी बढ़ने से गलन बढ़ी रात से दोपहर तक छाया रहा कोहरा*
*कंचौसी,औरैया।* पिछले दो दिन से बादल छाए होने व हल्की बारिश होने से गुरुवार सुबह से गलन बढ़ जाने से आम जन जीवन धीमा पड गया है, सड़क बाजारो मे रोज से कम लोग दिखाई दे रहे है। वही दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र मे लोग आग का सहारा ले रहे है। प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी मोहल्ले गांव रेलवे स्टेशन आदि मे अलाव नही लगाये गये है, न कही कम्बल वितरण किये गये हैं। लोग अपने साधनो से लगाये अलाव से तापते दिखाई दे रहे है। कस्बा वासियों ने जनहित में कस्बा के मुख्य स्थानों पर अलाव लगाए जाने के लिए प्रशासन से मांग की है, जिससे गरीब, मजलूम व असहाय लोगों को इस भीषण ठंड से निजात मिल सके।
More Stories
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*