April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 24 सितम्बर *विक्षिप्त को बचाने में पलटी बाइक दो आलू व्यापारी घायल*

औरैया 24 सितम्बर *विक्षिप्त को बचाने में पलटी बाइक दो आलू व्यापारी घायल*

औरैया 24 सितम्बर *विक्षिप्त को बचाने में पलटी बाइक दो आलू व्यापारी घायल*

*कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर हुई दुर्घटना एक गंभीर रेफर*

*औरैया।* आलू व्यापारी दो व्यक्ति शनिवार को अपराह्न इटावा से आलू खरीदने की सौदा करके बाइक से वापस अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर पहुंचे , उसी समय रोड पर एक विक्षिप्त आ जाने से बाइक असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे बाइक सवार दोनों लोग रोड पर गिरकर घायल हो गये। दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल हो प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
जनपद रायबरेली थाना ऊंचाहार क्षेत्र के ग्राम इटाली निवासी घनश्याम तिवारी 45 वर्ष पुत्र देव नारायण तिवारी अपने एक अन्य साथी लाल बहादुर 42 वर्ष पुत्र मातादीन निवासी ग्राम अधेरीपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ बाइक से जनपद इटावा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के कस्बा सिरसागंज में काश्तकारों की आलू की फसल खरीदने के लिए बाइक से गए हुए थे। शनिवार को अपराह्न करीब 2:30 बजे जब दोनों आलू व्यापारी आलू फसल की सौदा करने के बाद वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे, तभी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर एक विक्षिप्त व्यक्ति आ गया, जिसे बचाने को लेकर बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार उपरोक्त दोनों लोग रोड पर गिर कर घायल हो गये। मामूली रूप से घायल हुए लाल बहादुर स्वयं बाइक चलाकर 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय आया और दोनों लोग अस्पताल में भर्ती हुए। चिकित्सकों ने गंभीर घायल घनश्याम को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। इसी तरह से एक अन्य दुर्घटना में शनिवार को अपराह्न करीब 3 बजे रोहित 28 वर्ष पुत्र धीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम राजन्दाजपुर कोतवाली औरैया मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया जिसे उसके साथी कुलदीप तिवारी नहीं जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा था।

About The Author

Taza Khabar