[6/18, 8:52 AM] +91 97600 95606: ससुराल जा रहे स्वास्थकर्मी को नकाब पोश बदमाशो ने तमंचे के बल पर की लूट!
बेला (औरैया)- खबर औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के बरकसी मोड के पास की है! जहाँ एक स्वास्थ कर्मी के साथ लूट हो गयी! आपको बताते चले कि संदीप पुत्र सियाराम निवासी तिर्वा मेडिकल कालेज का रहने वाला है एवं वही एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। विगत दिनांक 16 जून रात लगभग 9 बजे वो अपनी ससुराल ग्राम बिहारीपुर बाइक से जा रहा था। जैसे ही बेला क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित बरकसी मोड़ के पास मोहित ढाबा के सामने पहुँचा तभी उसकी बाइक के सामने अपाचे बाइक सवार तीन नकाबपोश असलाहधारी बदमाशो ने उसको रोककर तमंचा लगा दिया। और उसकी जेब से 6700 रुपये नगद व पर्स जिसमे एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात समेत मोबाइल ले बाइक का स्विच काट चाबी निकालकर पुलिस में शिकायत न करने व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद पीड़ित ने रात्रि में थाने पहुँचकर घटना से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया है। घटना के 12 घण्टे बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/18, 12:35 PM] +91 95204 12981: *महत्वपूर्ण सूचना*
*प्रतिभा सम्मान परीक्षा*
*आयोजक*__
विक्रमशिला अकादमी
*विक्रमशिला अकादमी परिवार
कक्षा 4 और 5 के बच्चों के लिए एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है, जो बच्चे *नवोदय विद्यालय प्रवेश*
और *सैनिक स्कूल* में शामिल होकर अपने माता पिता और विद्यालय का सम्मान और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं उनके लिए
दिनांक- *02 जुलाई 2022*
को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है l
पुरस्कार
*प्रथम तीन पुरस्कार*
70% छात्रवृति
*प्रथम दस पुरस्कार*
50%छात्रवृति
*प्रथम पन्द्रह पुरस्कार*
30%छात्रवृति
रजिस्ट्रेशन
25 जून से 1जुलाई तक होंगे
अधिक जानकारी हेतु अकादमी में संपर्क करें
Regards
*शिवम सेंगर, अनुज शुक्ला*
*विक्रमशिला अकादमी*
रामगढ़ बस अड्डा के सामने बिधूना
संपर्क –
9450420282,9897336582
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*