ब्रेकिंग
अयोध्या3सितम्बर25*अयोध्या में भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
श्री देवराहा बाबा के परमशिष्य, त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संत श्री देवराहा शिवनाथदास जी महाराज रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे।
संत श्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दर्शन किए और भव्य आरती संपन्न की।
मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित हुई, जिसमें देश और समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
संत श्री ने कहा कि अयोध्या का दिव्य और अलौकिक वातावरण हर भक्त के हृदय को आनंदित कर देता है।
उन्होंने स्मरण कराया कि पहले यहां बाबरी मस्जिद थी और भक्तजन परिक्रमा करते थे, यह मानकर कि यही रामजन्मभूमि है।
आज यहां भव्य राम मंदिर बन चुका है, जहां आकर आत्मा को शांति और गहन आध्यात्मिक अनुभव मिलता है।
संत श्री ने संदेश दिया कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही समाज में प्रेम, सद्भाव और समृद्धि स्थापित हो सकती है।
More Stories
कानपुर देहात 03 सितंबर 2025*जिला सेवायोजन कार्यालय में 06 सितंबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन, उठाएं लाभ*
लखीमपुर3सितम्बर25*नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*