अयोध्या25मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कूछ महत्वपूर्ण खबरें
मई भरतकुंड अयोध्या। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा भरतकुंड टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत करके टोल प्लाजा फ्री किया गया और पंचायत में उप जिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह ,क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी प्रभारी निरीक्षक पूराकलन्दर पहुंचकर समस्याओं को सुना और समाधान करने का प्रयास किया।
टोल प्लाजा बंद करने/ फ्री करने के सवाल पर उप जिलाधिकारी सोहावल ने बताया कि पूरी ईमानदारी के साथ विधिक कार्यवाही की जाएगी क्योंकि नोटिफिकेशन के तहत कार्रवाई हुई है इसलिए फ्री करने या बंद करने में कुछ समय लगेगा, ग्राम पिपरी में भूमि अधिग्रहण के संशय को दूर करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की कोई जानकारी नहीं है जो भी कार्य किए जाएंगे क्षेत्र के विकास के लिए किए जाएंगे। जिस पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित हो गए और नारा लगाते हुए टोल पर पहुंच गए तथा टोल को फ्री कर दिया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि भरतकुंड टोल प्लाजा नगर पंचायत भरत कुंड के क्षेत्र के अंतर्गत दो लेन की मार्ग पर स्थापित है जो प
[5/25, 8:51 AM] +91 94155 29848: ✍️
*धरना प्रदर्शन की एवज में भेजा साढ़े पांच करोड़ रुपये वसूली का नोटिस*
अयोध्या।
वाह साहेब ! विद्युत विभाग में लोकतांत्रिक अधिकारों की बात करोगे तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा, तभी आप धरना या प्रदर्शन कर सकते हो। ताजा मामला मुख्य अभियंता विद्युत अयोध्या अशोक कुमार चौरसिया के उस पत्र से उभरा जिसमे विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष जय गोविंद सिंह को धरना देने के एवज में साढ़े पांच करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया है। विदित हो कि जिलाध्यक्ष द्वारा निविदा कर्मियों को बिना नोटिस या कारण बताए वेतन रोकने तथा छटनी के विरोध पूर्व में दिए गए नोटिस के माध्यम से मुख्य अभियंता कार्यालय प्रांगण में धरना दिया जा रहा था।
[5/25, 9:19 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र का 25 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी का बहरास कुटी पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने सम्मेलन के व्यवस्था प्रमुख जिलाध्यक्ष किशोरीलाल भारती से राजकीय बालिका विद्यालय हाईस्कूल बहरास से बहरास कुटी परिसर के सम्मेलन स्थल पर उत्तम व्यवस्था प्रदान करने को कहा।स्थलीय निरीक्षण के समय सम्मेलन के आयोजक विधायक रामचन्द्र यादव के साथ सम्मेलन के संयोजक जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी ,अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व व्यवस्था प्रमुख किशोरीलाल भारती, भौली प्रधान नरेन्द्र कुमार लोधी,पूर्व प्रधान भेलसर, राम गोपाल यादव पिन्टू,भाजपा विधायक जन सहयोग अभियान प्रभारी दिनेश यादव,संजय वर्मा,जय प्रकाश यादव,सदानंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
[5/25, 9:20 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*भारतीय सैनिक पर टिप्पणी करने वाले भाजपा मंत्री मांगे माफ़ी:दयानन्द शुक्ला*
*पंचायत चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगी कांग्रेस*
*भाजपा सरकार मे महगाई व भ्र्ष्टाचार चरमसीमा पर*
*रुदौली रेलवे स्टेशन पर बंद किया गया मार्ग न खुला तो कांग्रेस होंगी धरने पर विवश*
भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित दयानन्द शुक्ला ने विधानसभा रुदौली मे अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे जनसंपर्क किया।दौरान जनसंपर्क तारिक रुदौलवी तथा मो0 अबुबकर के संयुक्त नेतृत्व मे माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।इस दौरान दयानन्द शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री द्वारा जो भारतीय सैनिक सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की गई है ऐसे मंत्री को माफ़ी मांगना चाहिए। पार्टी व मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।श्री शुक्ला ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा ने जो वादे किये थे जनता से उसको पूरा करने मे विफल रही है भाजपा कि सरकार मे भ्र्ष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है।जी एस टी दो गुनी हो गई है आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी कि सरकार बनते ही प्रदेश के मुखिया योगी जी को उत्तर प्रदेश कि जनता सत्ता और कुर्सी से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।श्री शुक्ला ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरह से लगातार रसोई गैस, पेट्रोल डीजल के दाम मे वृद्धि हो रही है, केंद्र मे कांग्रेस की सरकार बनते ही उसकी भरपाई करने का काम करेगी।आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर श्री शुक्ला ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गाँधी के निर्देश पर सृजन संगठन कार्यक्रम पार्टी के नेतृत्व मे चल रहा जिसमे लोगों को जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है पंचायत चुनाव मे कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्त्ता मजबूती के साथ लड़ जीतने का काम करेंगे और राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत बनाने का काम करेंगे। अंत मे कंपोजिट विद्यालय शुजागंज मे कक्षा 11 मे प्रवेश को लेकर मिले लिखित पत्र पर उन्होंने कहा कि इस बात को प्रधानमंत्री मोदी से शिक्षा विभाग तक इस पत्र के माध्यम से अवगत कराने का अस्वाशन दिया। रुदौली रेलवे स्टेशन पर बने 2 नंबर प्लेटफार्म की ओर आवागमन पुनः चालू कराने के सम्बंध में श्री शुक्ला ने कहा कि डी आर एम से लेकर रेलवे मंत्री तक जायेगे यदि जल्द ही आवागमन चालू न किया गया तो कांग्रेस को पार्टी धरना देने पर विवश होना पड़ेगा।इस अवसर पर तारिक रुदौलवी, मो नदीम, अनमोल शुक्ला, आशीष शुक्ला,मो ताहिर, राजू, तौसीफ, पाटन,बाबा शफीफ,राजकुमार यज्ञसैनी, प्रताप कुमार, पचई, डॉ पत्रखन, मो हामिद, मो उस्मान, गुलफाम, रेहान अहमद, मो जमाल, मो तौक़ीर, फतेह खान, रकीब अहमद,मो अनस, अबु हुज़ैफा, मो सारिक, मो शरीफ, तहजीब अहमद मुन्नू,मो जैद,अर्जुन कुमार,सहित भारी संख्या मे कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
[5/25, 9:20 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*घर में चोरी से घुसा युवक लड़की ने युवक को टोका तो युवक ने की लड़की की पिटाई*
*पुलिस ने युवक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नरौली में एक युवक चोरी से दूसरे के घर में घुस गया।आहट पाकर एक लड़की की आंख खुल गई तो उसने उसे टोका इस पर युवक ने लड़की की गर्दन पकड़ कर उसका मुंह दबा दिया और लड़की की पिटाई कर दी।शोर मचाने पर वह धमकी देता हुआ फरार हो गया।पुलिस ने इस मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम नरौली के तुलसीराम गुप्ता पुत्र मिठाई लाल ने मवई थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि गांव के ही मोहित पुत्र भगोले चोरी से रात को मेरे घर में घुस आए। आहट पाकर घर में सो रही मेरी लड़की शिवानी की आंख खुल गई तो उसने मोहित से पूछा यहां क्या कर रहे हो। इस पर मोहित ने झपट कर मेरी लड़की की गर्दन पकड़ ली।तभी लड़की शोर मचाने लगी तो मोहित ने उसका मुंह दबाने की कोशिश करते हुए उसके साथ मारपीट की।किसी प्रकार लड़की शिवानी ने उससे अपने को छुड़ाया और हल्ला गोहार मचाने लगी।घर वाले भी बचाने दौड़े इस पर घर में घुसा युवक भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि तुलसीराम गुप्ता की तहरीर पर गांव के ही मोहित पुत्र भगोले के विरुद्ध धारा 115(2) 333,351(3)बी352 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना उप निरीक्षक शिवसिंह को सौंप दी गई है।
[5/25, 9:41 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आज से नौतपा शुरू। नौतपा से बढ़ेगी तपिश। 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहेगा प्रभावी. तापमान बढ़ने की उम्मीद।नौतपा के दौरान सूर्य रहते हैं पृथ्वी के सबसे करीब. भगवान सूर्य करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश. नौतपा की अवधि होती है 9 दिन, मानी जाती है सबसे गर्म. गर्मी के चरम को दर्शाता है नौतपा का समय।
[5/25, 9:46 AM] +91 94155 29848: नलकूप की रखवाली करने गये रिटायर्ड अमीन की धारदार हथियार से मारकर हुई हत्त्या तारुन थाना क्षेत्र के बारा गाँव की है घटना
अयोध्या।नलकूप की रखवाली करने गये तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी रिटायर्ड अमीन कर्मराज यादव की धारदार हथियार से मारकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गयी।रविवार की प्रातः घटना की जानकारी हुई तो इलाके मे ह्ड़कंप मच गया।मृतक का जमीन को लेकर विवाद होने की भी बात सामने आयी है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।सूचना पर जिले से पहुंचे sp ग्रामीण बलवंत चौधरी भी मौके co पीयूष और so संदीप त्रिपाठी के साथ जांच शुरू कर दिया है।
[5/25, 12:41 PM] +91 94155 29848: साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने में ग्राम प्रधान अपना सहयोग दें : सुरेश पटेल
थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
मवई अयोध्या क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों व संभ्रांत नागरिकों की बैठक शनिवार को थाना परिसर में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने कहा कि ग्राम प्रधान की जागरूकता से गांव में छोटे छोटे होने वाले विवादों को मौके पर निस्तारित किया जा सकता है।अपराधों के नियंत्रण में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है।थानाध्यक्ष ने सभी प्रधानों से अपील की साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने में अपना सहयोग दें।उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले विवादों के बारे में समय से सूचना दें।पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी।थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों से कहा कि लोगों को जागरूक करें कि कोई भी व्यक्ति किसी नाबालिग लड़के से वाहन न चलवाए यदि चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर पड़ेगी तो कार्रवाई होना तय है।वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।अपनी जान जोखिम में मत डालें इससे आप लोग सुरक्षित तो रहेंगे ही और पुलिस की कार्रवाई से भी बच सकते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मांजनपुर राम बरन, मुजतबा खां,ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नौरोजपुर बघेड़ी भानू प्रताप यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चन खां,प्रधान पवन वर्मा, विक्रमा यादव, किशोरी लाल भारती,दानबहादर यादव,इशरत अली खां, प्रधान प्रतिनिधि बच्चन खां,पूर्व प्रधान मैनुद्दीन खां, जर्रार खां,हाफिज रशीदुल्ला,मेराज खां,फरहान हुसैन खां,जुनेद अहमद, शारिक खां,शाहनवाज हुसैन,संजय जायसवाल,चंद्र कुमार कौशल,मोहम्मद खां ,आदि लोग उपस्थित थे।
[5/25, 12:41 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या-:
========ट्यूबवेल की रखवाली करने गए रिटायर्ड अमीन करमराज यादव की धारदार हथियार से हत्या। सुबह हुई घटना की जानकारी। थाना तारून के बारा गांव का मामला। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी मौके पर पहुंचे।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
[5/25, 12:41 PM] +91 94155 29848: *[पुलिस के तमाचे से गुस्साए पिकअप चालक ने सड़क पर उतारे पांच शव, मचा हड़कंप]*
[दांव पड़ा उल्टा]
◆◆◆◆◆◆◆◆
वाराणसी-:
=======रथयात्रा चौराहा पर शनिवार रात साढ़े आठ बजे यातायात पुलिस ने मामूली गलती पर पिकअप चालक को सरेराह तमाचा जड़ दिया। तमाचे की गूंज ऐसी हुई कि चालक ने पिकअप पर लदे पांच शव उतारकर सड़क पर रख दिया। सड़क पर शव देख लोग परेशान हो उठे। दांव उल्टा पड़ता यातायात पुलिसकर्मी के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों ने समझाया तो चालक का गुस्सा शांत पड़ा तो शवों को दुबारा से पिकअप पर लादकर हरिश्चंद्र घाट की ओर बढ़ गया।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
[5/25, 12:41 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या-:
=======3 दिन से लापता 9 साल के बच्चे का शव घर के पीछे गड्ढे में मिला। पड़ोसी ने जेसीबी से खुदवाया था गहरा गड्ढा। हादसा यह हत्या पुलिस दोनों बिंदु पर कर रही जांच। पुलिस ने दो लोगों को लिया कस्टडी में। कर रही पूछताछ। थाना रौनाही के गौरा बभनान गांव का मामला।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
[5/25, 1:02 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रिटायर्ड अमीन की हत्या का मामला। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी का आया बयान। मृतक के पुत्र दिनेश ने अपनी भाभी कृष्णावती व उनके दोनों पुत्र अरविंद व दीपक समेत एक गांव के व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप। दी गई तहरीर। दर्ज हो रहा मुकदमा। दो लोगों को पुलिस ने लिया कस्टडी में। कर रही पूछताछ।जमीनी रंजिश में हत्या की आशंका। थाना तारून के बारा गांव का मामला।
[5/25, 1:46 PM] +91 94155 29848: *विराट कोहली/अनुष्का पहुंचे अयोध्या*
अयोध्या।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा परिवार के साथ पहुंचे अयोध्या, राम जन्म भूमि और हनुमानगढी में किया दर्शन पूजन, हनुमानगढी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास से की मुलाकात, हनुमानगढी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने कराया अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को दर्शन पूजन।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,