May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज से आज की खास खबरे

अयोध्या21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज से आज की खास खबरे

[21/09, 2:55 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
चलती पिकअप में अचानक लगी भीषण आग।आग का गोला बनी पिकअप।धू धू कर जली पिकअप। कोई हताहत की सूचना नही।थाना कैंट के सआदतगंज बाईपास का मामला ।
[21/09, 2:55 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

प्रयागराज
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,

कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीआईजी द्वारा जांच किये जाने की बात कही है,

सीएम योगी ने बताया कि पंचक होने की वजह से आज महंत नरेंद्र गिरी को समाधि नहीं दी जायेगी,

बुधवार को पांच डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा,

पीएम होने के बाद मठ बाघम्बरी गद्दी में ही सनातन परम्परा के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी को समाधि दी जाएगी,

इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरी के मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[21/09, 2:55 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले सावधान। बैंक ग्राहक के खाते से निकल गए एक लाख चार हजार रुपए।बैंक मैनेजर के मुताबिक आधार कार्ड से 95 बार में निकाले गए एक लाख चार हज़ार रुपये। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा में है बड़ौदा यूपी बैंक।कोतवाली क्षेत्र के ही गड़ई की रहने वाली है बैंक ग्राहक हसरतुल निशा।बैंक व कोतवाली बीकापुर का चक्कर लगा रही है पीड़िता।
[21/09, 2:55 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
एसएसपी शैलेश पांडे ने शूटिंग चैंपियन पदक विजेताओं का किया सम्मान।पुलिस लाइन कार्यालय में किया सम्मान।दिल्ली में चल रही थी शूटिंग चैंपियनशिप।भवदीय शूटिंग रेंज से खिलाड़ियों ने किया था प्रतिभाग।
[21/09, 2:55 PM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
विस्तारीकरण की जद में आ रहे दुकानों के व्यापारियों ने किया आंदोलन का ऐलान।

विस्तारीकरण के विरोध में 23 सितंबर को बंद रहेंगी अयोध्या की सभी मार्केट।

25 सितंबर को विस्तारीकरण के लिए होना है टेंडर,विस्तारीकरण किए जाने से पहले व्यापारी स्थापित किये जाने की कर रहे हैं माग।

व्यापारियों ने दी चेतावनी। मांग पूरी ना होने पर दीपोत्सव का करेंगे बहिष्कार।

दुकाने ना मिलने की दशा में परिवार संग करेंगे राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की करेंगे मांग।

अयोध्या में रोड के विस्तारीकरण की जद में है 700 से ज्यादा दुकाने।

कई बार व्यापारी स्थानीय प्रशासन के साथ कर चुके हैं समन्वय बैठक।

व्यापारियों का आरोप जिला प्रशासन ने नहीं की व्यापारियों के लिए कोई भी संतोषजनक व्यवस्था।

दुकानों को तोड़े जाने से पहले दुकानों को स्थापित किए जाने की मांग कर रहे हैं आंदोलनकारी व्यापारी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.