May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

अयोध्या06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबरें

[06/01, 12:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में जनकपुर से आया रामलला के लिए प्रसाद गिफ्ट उपहार बैना। जनकपुर से आई टीम ने अयोध्या के महापौर को सौपा यह उपहार। काफी संख्या में जनकपुर से आए हैं भक्तगढ। हुआ सभी का पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान।
[06/01, 2:05 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या(6जनवरी)श्रीराम जी के ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से कारसेवकपुरम् पहुंचा तीन हजार से ऊपर भार(सनेश)।
श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत ही नही विश्व के अनेक देश भी अपने लला को उपहार समर्पित कर रहे हैं,और जब उपहार उनके ससुराल से पहुंचे तो यह और भी रोचक हो जाता है। जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर नेपाल राष्ट्र से निकली भार सनेश यात्रा आज देर लगभग तीन दर्जन वाहनों से रात्रि कारसेवकपुरम् पहुंची जिसमें पांच सौ से ऊपर राम लला के ससुराल पक्ष के भक्त गण समलित हैं,जो अपने साथ तीन हजार से ऊपर उपहार भी लेकर आये हैं,जिसमे फल मिष्ठान, सोना, चांदी आदि समलित हैं।
नेपाल से आये बंधुओं का कहना है यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे दामाद राजा की जन्मभूमि का निर्माण हो रहा है और २२जनवरी को वह अपने सिंहासन पर विराजमान होंगे।
आज कारसेवक पुरम् में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने ऊपहार कको स्वीकार किया, इस दौरान उन्हों ने कहा नेपाल और भारत का संबंध आत्मा से है।यह त्रेतायुग का चला आ रहासंबंध प्राचीनता के साथ एतिहासिकता को प्रदर्शित करने वाला है।
यह भेंट प्राप्त करना अति सौभाग्य का परिचायक है।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा विहिप नेता राजेंद्र सिंह,शरद शर्मा,धन्नजय पाठक,नेपाल से आये महंत रामरोशन दास वैष्णव, नगरनिगम के प्रमुख मनोज शाह,विश्व हिंदू परषिद अध्यक्ष संतोष शाह,परमेश्वर शाह,अजय गुप्ता, मनीष रमन शाह लक्ष्मन शाह,मधुशाह ,रेखा गुप्ता आदि समलित हुए।
[06/01, 2:10 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या।

*जानिए कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में होगी स्थापित क्या है उसकी विशेषताएं पहली बार ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताई भगवान राम लला की चयनित मूर्ति की विशेषता।*

श्यामल रंग के पत्थर की है,

5 वर्ष के बालक की है,

मूर्ति खड़ी है,

5 वर्ष के बालक का स्वरूप दिया गया है,

5 वर्ष के बालक की कोमलता, चेहरा कितना कोमल, मुस्कान कैसी, आंखों की दृष्टि कैसी, शरीर कैसा,

उसमें देवत्य है, वह भगवान राम का अवतार है, विष्णु का अवतार है और वह राजा का बेटा भी है, राजा पुत्र है देवत्य है लेकिन 5 वर्ष का है,

ऐसी प्रतिमा तैयार हो गई है,

तीन मूर्तिकारों ने तीन अलग-अलग मूर्ति बनाई है,

उसमें से एक मूर्ति को प्रभु की प्रेरणा से स्वीकार कर लिया गया है,

सभी मूर्तियां हमारे पास रहेगी, सबने बड़े तन्मयता से काम किया है सबका सम्मान होगा,

यह मूर्ति लगभग पैर की उंगली से कंपेयर करें आंख की भव ललाट तक 51 इंच ऊंची है, इसके ऊपर मस्तक मुकुट थोड़ा आभामंडल,

मूर्ति की प्रतिष्ठा इसकी पूजा विधि 16 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी,

मूर्ति को गर्भ गृह में अपने आसन पर 18 जनवरी की दोपहर में स्थापित कर दी जाएगी,

यह मूर्ति लगभग डेढ़ टन की है,

एकदम पत्थर है, श्यामल है,

विशेषता यह रखी गई है अगर जल से स्नान हो दूध से स्नान हो पत्थर का कोई प्रभाव दूध और पानी पर नहीं पड़ना चाहिए,अगर उसे जल का आचमन कर ले तो उसका शरीर पर कोई दुषपरिणाम न हो,इसका विचार किया गया है,

ऊंचाई का विचार तब हुआ प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दिन दोपहर को 12:00 बजे जब सूर्य भगवान चमक रहे हो तो उनकी किरणें राम लला के ललाट पर आकर पड़े

इस वैज्ञानिक कार्य को भारतवर्ष के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने संपन्न किया है,

इस आधार पर ऊंचाई का निर्णय लिया गया,

राम मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज,माता शबरी अहिल्या का मंदिर बनाया जाएगा,

जटायु की प्रतिमा पहले से ही स्थापित कर दी गई है,

22 जनवरी मेरे व्यक्तिगत रूप से जैसे हिंदुस्तान के जीवन में 15 अगस्त 1947 है,

26 जनवरी के बाद रात 12:00 बजे तक करे सकेंगे राम लला का दर्शन, 26 तारीख के बाद लोग आए अयोध्या, करें राम लला का दर्शन, जब तक दर्शन पूरा नहीं हो जाएगा तब तक मंदिर खुला रहेगा, हो सकता है कुछ लोग नाराज हो जाए की 5 वर्ष के बच्चे को जगा कर रखा हुआ है – चंपत राय ने दी जानकारी
[06/01, 3:57 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या

इंडिगो फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे का बयान, यह भारत के सांस्कृतिक गौरव और अयोध्या की आध्यात्मिक और धार्मिक स्वरूप के अनुसार बहुत दिव्य और भव्य एयरपोर्ट बना है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत अभिनंदन, मेरा भी सौभाग्य रहा जब पीएम मोदी ने उद्घाटन किया और कल ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कैबिनेट में स्वीकृत हुआ, आज उसके बाद जो पहली फ्लाइट आई मुझे उस पर यात्रा करने का सुअवसर मिला, सिया वर रामचंद्र की जय, एयरपोर्ट पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे का किया स्वागत।
[06/01, 4:00 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *अयोध्या*

*प्राण प्रतिष्ठा में प्रदेश भर के डॉक्टर व फार्मासिस्टों की लगी ड्यूटी,*

अयोध्या में चिकित्सकों की कमी देखते हुए प्रदेश के सात जिलों से 75 फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई गई

*विभिन्न जिले से 100 से अधिक चिकित्सकों की सूची भी तैयार की जा रही*

समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुंभ की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां करने के निर्देश दिए थे

*रायबरेली के सर्वाधिक 15, उन्नाव के 12, लखनऊ, सीतापुर, व हरदोई के 10-10, सिद्धार्थनगर के सात, बस्ती के पांच, लखीमपुर खीरी व संतकबीरनगर के तीन-तीन फार्मासिस्ट शामिल*

इन सभी फार्मासिस्टों को 15 जनवरी तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
[06/01, 4:12 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या महोत्सव बना वसूली का अड्डा। 10 जनवरी तक चलना था अयोध्या महोत्सव।आयोजकों ने बीच में ही कर दी समाप्ति की घोषणा।महोत्सव में दुकान लगाने वाले दुकानदारो मे भारी आक्रोश।सभी दुकानदारों ने लगाया आरोप, निर्धारित समय के लिए वसूली गई है एकमुश्त रकम, महोत्सव जल्द खत्म करने से हो रहा भारी नुकसान।
[06/01, 5:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या।
अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, बाइक के पीछे बैठी महिला की मौत, युवक अपने बहनोई की बहन को लेकर गया था सैदपुर गैस एजेंसी, गैस एजेंसी से लौटते समय हुआ हादसा, थाना बाबा बाजार के लोहाटी सरैया के पास हुआ हादसा, पुलिस ने पिकअप को लिया कब्जे में।
[06/01, 5:28 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को आशीष पुत्र भोला निवासी खड़सेपुर थाना खंडासा जनपद अयोध्या जो अपने रिश्तेदारी में अपने बहनोई रामकरन पुत्र छोटे लाल निवासी हिंदू का पुरवा मजरा फिरोजपुर मखदूमि थाना रुदौली जनपद अयोध्या आया था और अपने बहनोई रामकरन पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 23 वर्ष वह बहनोई की बहन अमरपता पुत्री छोटेलाल उम्र कारी 42 वर्ष को साथ में लेकर मोटरसाइकिल नंबर UP42 EQ 1257 से सैदपुर गैस एजेंसी गया था गैस एजेंसी से लौटते समय लोहटी सरैया थाना क्षेत्र बाबा बाजार में समय करीब 1400 बजे लोडर पिकअप संख्या यूपी 41AT 1610 से एक्सीडेंट हो जाने के कारण मजरूब को सीएससी रुदौली लाया गया जहां पर श्रीमती अमर प्रताप पुत्री छोटेलाल हिंदू का पुरवा मजरा फिरोजपुर मखदूमि थाना रुदौली अयोध्या की मृत्यु हो गई पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है
[06/01, 5:55 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग

मुजफ्फरनगर पहुंचे नवनियुक्त SSP अभिषेक सिंह,

SSP अभिषेक सिंह नें जिले का संभाला चार्ज,

चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे SSP अभिषेक,

रात्रि 9 बजे सभी थाना प्रभारी की बुलाई मीटिंग,

लूट, डकैती, गौकशी पर बुलाई क्राइम मीटिंग।

About The Author