May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर06जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[06/01, 11:42 am] +91 78976 99756: कानपुर देहात ब्रेकिंग…

कानपुर देहात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक ने रनियां कस्बे में चलाया सघन चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की वाहनों की चेकिंग

अपर पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर कस्बे में की चेकिंग
[06/01, 12:10 pm] Monu shivrajpur: रायबरेली – नगर पंचायत अध्यक्ष का जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी

➡डीएम की जांच में पाया गया जाति प्रमाण पत्र फर्जी
➡सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था प्रमाण पत्र
➡चंदशेखर ने चुनाव में लगाया था फर्जी जाति प्रमाण पत्र
➡चंदशेखर रस्तोगी है सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष
➡डीएम ने चंदशेखर का जाति प्रमाण पत्र किया निरस्त
➡सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का फसा पेंज
➡चंद्रशेखर रस्तोगी का जा सकता है अध्यक्ष पद.

#Raebarelu
[06/01, 12:26 pm] Monu shivrajpur: *बस्ती के डॉक्टर क्यो देगे सामूहिक इस्तीफ़ा !!* 🙅

UP के बस्ती जिले में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक में कलेक्टर IAS आंद्रे वामसी और CDO IAS जयदेव सी एस ने धीमी प्रक्रिया पर अपना आपा खोते हुए CMO को जमकर ज़लील किया। जिसमें ACMO डाक्टर ए एन त्रिगुण को गाली दी गयी. जिसे सुनकर ACMO को हार्ड अटैक आ गया है जिन्हें डॉक्टरों ने इमरजेंसी में एडमिट कराया, जहाँ इलाज जारी है। अब जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों ने अपना पत्र DCM बृजेश पाठक को भेजा 3 दिन के अंदर DM और CDO नही हटे तो सामूहिक इस्तीफ़ा देगे !!
[06/01, 12:28 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: आगरा

➡शराब की दुकानों से लोगों ने जमकर लूटी शराब

➡शराब लूटकर भागते हुए वीडियो हुए वायरल

➡महिलाओं ने किया था शराब की दुकानों का विरोध

➡आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

➡काग़ारोल थाना क्षेत्र का मामला

#Agra
[06/01, 1:07 pm] Monu shivrajpur: *ममता के बंगाल में आपका स्वागत है!!*

*ED की टीम TMC के नेता जहाँ शेख के घर पर “राशन वितरण घोटाले” के तहत रेड मारने जा रही थी.. बीच रास्ते में ही दो सौ लोगो की भीड़ ने इन पर हमला कर दिया और घायल कर दिया*

*जिस ममता के लिए कुछ दिन पहले एक भगवा रंग की जर्सी पहनने से लोकतंत्र खतरे में आ गया था, आज वहाँ सरे आम सरकारी अफसरों के साथ गुंडागर्दी हो रही है,तो किसी की चूं तक नहीं निकल रही*
[06/01, 2:15 pm] Monu shivrajpur: कानपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।

चकेरी मे प्लाट पर कब्ज़े को लेकर की गयी फायरिंग के मामले मे आधा दर्जन संदिग्ध लोगो से पूछताछ जारी।।

रात भर पुलिस की टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए देती रही दबिश।।

संदिग्ध स्कार्पियो को पुलिस ने हिरासत मे लिया।।

सभी आरोपी मोबाइल बंद करके हुए फरार।।

एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिए गए।।

संदिग्ध लोगो से पूछताछ मे हुए कई बड़े खुलासे।।

पीड़ित के मुताबिक दो नेताओ ने दिया था आरोपियों को संरक्षण।।

पूछताछ के बाद एक पार्षद और एक नेता का नाम 120 b मे बढ़ा सकती है पुलिस।।

वीडिओ के मुताबिक शराब पार्टी करने के बाद दिया गया था घटना को अंजाम।।
[06/01, 2:16 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बनेंगे कंट्रोल रूम

➡UP परिवहन विभाग बनाएगा कंट्रोल रूम

➡लखनऊ,अयोध्या,वाराणसी,गोरखपुर में बनेंगे कंट्रोल रूम

➡18 से 25 जनवरी तक 24 घंटे काम करेंगे कंट्रोल रूम

➡अयोध्या की ओर जाने वाले हाईवे पर लगाई जाएगी होर्डिंग

➡होर्डिंग के माध्यम से कंट्रोल रूम नंबर की दी जाएगी जानकारी

#Lucknow
[06/01, 2:22 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
सुनील सेनेट्री व कानपुर पाइप फिटिंग लाटूश रोड पर सुप्रीम कंपनी का छापा नकली सुप्रीम पाइप बेचने की हुई थी जानकारी
नकली पाइप हुए बरामद।।
राघवेंद्र कुमार RSM सुप्रीम पाइप मो 9356399199
[06/01, 2:44 pm] Monu shivrajpur: कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ से शहर की प्रगति, विकास, सुव्यवस्था को लेकर चर्चा हुई और महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।
कमिश्नरेट कानपुर पुलिस जनहित में सबको साथ लेकर आम जन के हितार्थ कार्य करती रहेगी।
[06/01, 2:46 pm] Monu shivrajpur: *यातायात विभाग हुआ अलर्ट नई सड़क से उठाई गाड़ियां।*

*MOHSIN TIMES*

कानपुर:यातायात विभाग हुआ अलर्ट नई सड़क से उठाई गाड़ियां शहर में लगातार लग रहे जाम को लेकर यातायात विभाग अलर्ट हो गया है । शनिवार को यातायात विभाग के *ऐ०के० शर्मा* ने नई सड़क पर अभियान चलाकर बिना पार्किंग में लगी गाड़ी को उठाया। अभियान के चलते ही क्षेत्र में हड़कम मचा रहा सब अपनी अपनी गाड़ियां लेकर भागते नज़र आए।
[06/01, 3:26 pm] +91 98898 56609: शिवराजपुर बिल्हौर ब्रेकिंग

गरीबों के आशियाने पर डाला गया डाका अपात्रों को दिए गए आवास

ग्रामीण का आरोप ग्राम विकास अधिकारी ने रुपए लेकर दिए आवास

जिनके पास नहीं थी जगह खेतों में बनाए आवास

और करवा लिया पूरा भुगतान

पंचायत सचिव वा ग्राम प्रधान ने मिलकर अपात्रों को दे दिए मुख्यमंत्री आवास

दूसरे के कच्चे घरों को दिखाकर दिया गया लाभ अपात्रों को

ग्रामीणों का आरोप 20 से ₹30000 लेकर दिए गए मुख्यमंत्री आवास

कुछ लोगों द्वारा ग्राम सभा के आवास नगर पंचायत की जमीन पर भी किए जा रहे निर्माण

ग्रामीणों ने की शिकायत जिलाधिकारी और तहसील दिवस में

पूर्व में आवास घोटाले में निलंबित हो चुके हैं ग्राम विकास अधिकारी

शिवराजपुर विकासखंड की मधई निवादा ग्राम पंचायत का मामला
[06/01, 3:31 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: ♏अमेठी- अमेठी के मनोज मुंतशिर का गीत हुआ शेयर, पीएम मोदी ने मनोज मुंतशिर का गीत किया शेयर , मेरे घर राम आए है’ गीत को किया शेयर, पीएम ने गीत को एक्स पर किया है शेयर , प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय है-PM, मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, अमेठी के गौरीगंज निवासी है मनोज मुंतशिर
[06/01, 4:15 pm] +91 95190 01408: *मांधाता कस्बे में लगे चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे*

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

मांधाता नगर पंचायत की राजनीति में एक अलग का बदलाव आज देखने को मिला।

चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाती हुई क्षेत्र की जनता सड़क पर उतर गई।

आपको बता दें आवास की जांच के लिए 27 दिसंबर से नगर पंचायत कार्यालय मांधाता पर धरने पर रेनू सिंह बैठी हुई।

उच्च अधिकारियों द्वारा सिर्फ अभी तक मौखिक आश्वासन ही रेनू सिंह को मिला है ।आवास की जांच के लिए ना तो कोई टीम गठित की गई है और ना ही जिन अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है।

2358 लोगों ने आवास के लिए नगर पंचायत मांधाता में आवेदन किया था मात्र 128 लोगों को जिसमें से पात्र बनाया गया।
कई पात्र लोगों को भी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में अपात्र बना दिया है उसी के सापेक्ष में नगर पंचायत कार्यालय मांधाता पर 8 जनवरी 2024 को किसान यूनियन के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया था ई रिक्शा पर माइक बंधवाकर नगर पंचायत में लाउडस्पीकर के माध्यम से इस महापंचायत की सूचना दी जा रही थी और नगर पंचायत कार्यालय के पास एकत्रित होने की बात कही जा रही थी।

यह बात अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल और उनके भाई तूफान पटेल को बुरी लगी।
चेयरमैन प्रतिनिधि बादल पटेल और उनके गनर द्वारा ई-रिक्शा चालक सद्दाम को गालियां दी गई बंदूक सटा के जबरदस्ती उसे थाने तक ले जाया गया।

इस मामले की जानकारी जब मांधाता कस्बे के व्यापारियों को हुई व्यापारियों ने दुकान बंद करके सड़क पर उतरकर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे बात यही नहीं रुकी सभी व्यापारी मांधाता कोतवाली पहुंचे।

मांधाता कोतवाली के बाहर व्यापारियों का एक जत्था एकत्रित हो गया और सभी व्यापारी चेयरमैन प्रतिनिधि बादल पटेल और उसके गनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

मांधाता कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह और एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा ने भीड़ को समझा बुझाकर थाने से वापस किया गया।

कोतवाल पुष्पराज सिंह और एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा के मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष ने आपस में सुलह समझौता कर लिया।

बड़ी-बड़ी समस्या को सुलझाने की काबिलियत मांधाता कोतवाल पुष्पराज सिंह और एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा के पास है यही वजह है कि मांधाता कोतवाली की पुलिस क्षेत्र की जनता के दिलों पर राज कर रही है।

*देव प्रभात समाचार पत्र से अंजनी तिवारी की रिपोर्ट*
[06/01, 5:14 pm] +91 81141 37480: *कानपुर ब्रेकिंग*

*कानपुर के जरीब चौकी चौराहे से राम मंदिर बनाए जाने के उपलक्ष में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा*

*जिसमे की भक्त गड़ो का रहा उत्तम सहयोग*

*जैसा की आपको बताते चले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहा*
[06/01, 5:26 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*

*कोर्ट ने AAP नेता संजय सिंह को दी अनुमति*

शारीरिक रुप से नामांकन कर सकेंगे दाखिल

राज्यसभा चुनाव के लिए करेंगे अपना नामांकन

नामांकन के लिए शारीरिक रूप से आने की अनुमति
[06/01, 5:27 pm] Monu shivrajpur: *प्रेस विज्ञप्ति*
*कानपुर नगर, दिनांक 06 जनवरी, 2024 (सू0वि0)*
प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घाटमपुर कानपुर नगर योगेश कुमार ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर में दिनांक 11 जनवरी, 2024 को दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेले में विभिन्न व्यवसायों से आई०टी०आई० उत्तीर्ण एवं कौशल विकास द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से संस्थान में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घाटमपुर कानपुर में आयोजित रोजगार मेले में जिसमें लगभग 30 निजी/सरकारी अधिष्ठान प्रतिभाग करते हुये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घाटमपुर कानपुर में अभ्यर्थियों का चयन करेगें। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त रोजगार मेले में दिनांक 11 जनवरी, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से प्रतिभाग कर सकते है।
—————-
[06/01, 5:40 pm] Monu shivrajpur: अयोध्या

इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से पहुंची अयोध्या

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर यात्रियों का हुआ स्वागत

यूको बैंक के अधिकारियों ने पुष्प देकर किया यात्रियों का स्वागत

फ्लाइट से नृपेंद्र मिश्र, केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे भी पहुंचे

अयोध्या, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन
[06/01, 5:43 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: हरदोई

छात्रा को बाइक सवारों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

कोचिंग से घर जा रही थी पीड़ित छात्रा

युवकों ने बंद मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म

दुष्कर्म के बाद 2 मंजिला छत से छात्रा को फेंका

पुलिस ने छात्रा को CHC में कराया भर्ती

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे की घटना

#Hardoi#AKDNEWS
[06/01, 5:54 pm] Mo Afaq Makanpur: आगामी त्यौहार को लेकर मकनपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने पैदल

ग्रस्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लोगों से अपील की

व संदिग्ध वहन व संदिग्ध लोगो की चेकिंग की और हिदायत दी
[06/01, 6:02 pm] Monu shivrajpur: *गोरखपुर*

*CM योगी करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण*

आज रात 8 बजे करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण

महानगर के रेलवे स्टेशन के पास करेंगे निरीक्षण

कचहरी बस स्टेशन, झूलेलाल मंदिर के पास भी करेंगे निरीक्षण

निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा
[06/01, 6:02 pm] Monu shivrajpur: *गोरखपुर*

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूरजकुंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का दौरा किया।
[06/01, 6:04 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर ब्रेकिंग*

चकेरी पुलिस का खेल आया सामने…

देर रात चकेरी पुलिस ने कृष्णा नगर से युवक को उठाया…

वीडियो में युवक बोल रहा युवक मैं पी रहा था सिगरेट मुझे पीट-पीटकर जबरन उठाया…

पुलिस ने मौके पर बताया युवक है चोर…

क्षेत्र में कर रहा था चोरी, उसके पास से बरामद हुआ है साबड़ तोड़ रहा था ताला…

सुबह चोर को छोड़ दिया गया आखिर क्यों…?

इंस्पेक्टर अशोक दुबे बोले युवक का नहीं है कोई आपराधिक इतिहास नशेबाज था छोड़ दिया…

क्षेत्र में यदि हुई चोरियां तो कौन होगा जिम्मेदार…?

बीते महीनो पहले एक ही रात में चार दुकानों में हो चुकी हैं चार चोरियां…

जिसे पीट-पीटकर उठाकर थाने लाए जिसके पास से बरामद हुआ साबड़, जिसे मौके पर चोरी करते पकड़ा आखिर उसे क्यों छोड़ दिया…?
[06/01, 6:12 pm] Monu shivrajpur: कानपुर घाटमपुर संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने ओला प्रभावित किसानों को सरकार की तरफ से लाभ न देने पर नायब तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया

About The Author

Taza Khabar